भारी पुलिस व्यवस्था के बीच बंदी की लगी मुहर, विद्यार्थियों ने फूंका सीएम का पुतला.
आरएसपी कॉलेज झरिया में गुरुवार को भारी पुलिस बलों की तैनाती के बीच छात्रों ने कॉलेज बंद निर्णय के विरोध में जमकर आक्रोश जताया. विभिन्न छात्र संगठनों ने एकजुट होकर सरकार व प्रशासन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. छात्रों की नारेबाजी व हंगामे के बीच माहौल तनावपूर्ण बना रहा. पुलिस बल की भारी तैनाती के सामने छात्र संगठन का कुछ भी नहीं चला. दंडाधिकारी पंकज कुमार, सीओ धनबाद प्रकाश कुमार, झरिया सीओ केदारनाथ सिंह, सिंदरी डीएसपी प्रमोद केसरी, झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर उपेंद्रनाथ राय, जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर जयकृष्ण, घनुडीह ओपी, सुदामडीह थाना के साथ धनबाद पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस बल की उपस्थिति में कॉलेज प्राचार्य ने शाम के चार बजे कॉलेज बंद कर दिया.
छात्रों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला आरएसपी कॉलेज झरिया को बेलगड़िया शिफ्ट करने विरोध में छात्रों ने कॉलेज मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. छात्रों ने आरएसपी कॉलेज को एक साजिश के तहत बंद करने का आरोप लगाया.
तीन दिनों तक कॉलेज कार्यालय भी बंदकॉलेज प्राचार्य जेएम लुगून ने प्राचार्य कक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष छात्रों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि आगामी तीन दिनों तक कॉलेज कार्यालय को बंद कर दिया जायेगा. उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिस को कॉलेज नोटिस बोर्ड पर चिपका देने की बात कही. छात्रों की समस्या समाधान के लिए कर्मियों के साथ बैठक की गयी. फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का एडमिट कार्ड विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. वहीं पीजी में नामांकन के लिए विभाग से दिशा निर्देश लिया जायेगा.
डीजीएमएस की रिपोर्ट को क्यों नहीं किया जा रहा सार्वजनिक (बॉक्स)प्राचार्य कक्ष में छात्रों के सवालों पर अधिकारी निरुतर दिखे. वे केवल यही कहते रहे कि विधि-व्यवस्था को बिगड़ने से रोकने के लिए आये हैं. छात्रों को अगर कॉलेज बंदी का विरोध करना है तो संवैधानिक तरीके से करें. छात्रों ने सवाल किया कि अगर सिंफर की रिपोर्ट में कॉलेज के नीचे आग नहीं है तो कॉलेज क्यों बेलगड़िया शिफ्ट किया जा रहा है. छात्राओं को बेलगड़िया आने जाने की सुविधा सरकार द्वारा दिया जायेगा या फिर नहीं? हाइस्कूल भवन में पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर के अभाव में कॉलेज का पठन-पाठन कैसे होगा. झरिया सीओ केएन सिंह व सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने कहा कि हम सरकार के आदेश का पालन करने आये हैं.
बच्चों का भविष्य बिगाड़ने के लिए राजा ने नहीं दी थी जमीन : माधवी राजा शिव प्रसाद सिंह की पुत्रवधू माधवी सिंह ने कॉलेज बंद करने के आदेश पर कड़ी आपत्ति जतायी है. उन्होंने झरिया सीओ केदारनाथ सिंह से कहा कि राज परिवार द्वारा दान दी गयी जमीन व भवन पर कॉलेज स्थापित हुआ है. झरिया व आसपास के छात्रों का भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. सरकार अब कोयला निकालने के लिए कॉलेज बंद नहीं कर सकती. मौके पर अभिषेक सिंह, संतोष सिंह, रंजीत सिंह, राजू यादव, विक्रम सिंह, जसीम अंसारी, राकेश कुमार, अनिल यादव, सत्यम सहानी, मेघु यादव, राजीव कुमार राजा, दीपू साव, बप्पी बाउरी, रूदल पासवान आदि थे.
क्या कहते हैं झरिया सीओ झरिया सीओ केदारनाथ सिंह ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार कॉलेज बंद किया गया है. छात्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है.
जिला पुलिस ने की युवक की पिटाई कॉलेज मुख्य गेट के समीप शोर शराबा कर रहे अमित कुमार की पिटाई जिला पुलिस बल के जवानों द्वारा कर
आरएसपी मुद्दे पर झरिया में उबाल, कल बंद
झरिया. झरिया स्थित आरएसपी कॉलेज को बेलगड़िया शिफ्ट कर दिये जाने के फैसले के खिलाफ गुरुवार को झरिया में उबाल रहा. हालांकि भारी पुलिस व्यवस्था के कारण आंदोलनकारी छात्रों की एक न चली. प्रशासनिक अधिकारियों के सामने प्राचार्य ए लुगुन ने शाम चार बजे वहां कॉलेज बंदी की विधिवत घोषणा की. उसके बाद छात्रों ने सीएम रघुवर दास का पुतला फूंका. इधर, कांग्रेस ने शनिवार को झरिया बंद का आह्वान किया है. विभिन्न संगठनों ने सांसद व मेयर का भी पुतला फूंका. दिन भर कॉलेज के आसपास हंगामा होता रहा.