Post by relatedRelated post
बाली द्वीप पर एक ज्वालामुखी गड़गड़ाहट के साथ भाप तथा गंधकयुक्त धुआं उगल रहा है. इससे ज्वालामुखी के फटने का खतरा उत्पन्न हो गया है. अधिकारियों ने 1,44,000 लोगों को क्षेत्र से हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा है. माउंट आगुंग 50 साल से पहले भी फटा था जिसमें लगभग 1,600 लोगों की मौत हुई थी.
1963 के बाद से पहली बार इसके फटने का खतरा पैदा हो रहा
रिजॉर्ट हब कुटा से 75 किलोमीटर दूर माउंट आगुंग अगस्त से ही हलचल में है और 1963 के बाद से पहली बार इसके फटने का खतरा पैदा हो रहा है. इससे द्वीप के आकर्षक पर्यटन उद्योग को खतरा उत्पन्न हो गया है.
ज्वालामुखी के शिखर से 50 से 200 मीटर ऊंचे सफेद भाप के बादल निकल रहे
इंडोनेशियन सेंटर फॉर वाल्कैनोलॉजी एंड जीओलॉजिकल हेजार्ड मिटिगेशन के अनुसार दूरस्थ संवेदी उपग्रह से ज्वालामुखी के मुंह में नयी भाप निकलने और ऊष्मीय क्षेत्रों का पता चला है. सेंटर के अनुसार ज्वालामुखी के शिखर से 50 से 200 मीटर ऊंचे सफेद भाप के बादल निकल रहे हैं जिनमें गंधकयुक्त धुआं है.
ज्वालामुखी के फटने की आशंका
संस्थान के प्रमुख अधिकारी केसबानी के अनुसार इस समय ज्वालामुखी के फटने की आशंका अधिक है. माउंट आगुंग 50 साल से अधिक समय पहले भी फटा था जिसमें लगभग 1,600 लोगों की मौत हुई थी.