Post by relatedRelated post
प्रताड़ना का आरोप लगा छात्रा ने लगायी स्कूल बिल्डिंग से छलांग, पुलिस को ब्लू व्हेल गेम पर शक
बोकारो के जीजीपीएस (गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल) की एक छात्रा ने स्कूल के ही छत से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. छात्रा 7 वीं क्लास की पढ़ने वाली है. उसे बचाने के क्रम में उसी स्कूल के शिक्षक अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को बीजीएच (बोकारो जेनरल अस्पताल) में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने लड़की की हालत तो ठीक बतायी लेकिन शिक्षक की हालत गंभीर है. शिक्षक अनिल कुमार को अब रांची लाने की तैयारी चल रही है.
इतिहास के टीचर पर छात्रा ने लगाया आरोप
पूछताछ ते क्रम में छात्रा ने बताया कि उसे उसकी इतिहास की टीचर हमेशा प्रताड़ित करती रहती थी. छात्रा का आरोप है कि आज क्लास के दैरान टीचर ने छात्रा के नोट्स फाड़ कर जमीन पर फेंक दिए और सबके सामने उसे भला-बुरा कहने लगी. जिसके बाद छात्रा ने स्कूल के छत से जान देने की कोशिश की.
अभी कुछ नहीं कहा जा सकताः थाना प्रभारी
वहीं, सेक्टर-6 के थाना प्रभारी का कहना है कि फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. मामले की जांच हो रही है. हर पहलू की जांच करने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. पुलिस ने ब्लू व्हेल गेम की बात होने से इनकार नहीं किया.