जीएसटी के कारण करोड़ों का कारोबार प्रभावित
पहला दिन. सॉफ्टवेयर अपलोड नहीं होने से परेशानी, सोमवार से स्थिति में सुधार की उम्मीद
एक जुलाई से जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) लागू हो गया. पहले दिन शनिवार को बाजार पूरी तरह से जीएसटी के फेर में उलझा दिखा. इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद व दो पहिया-चार पहिया वाहन से लेकर अन्य उत्पादों की बिक्री बंद रही. बाजार से ग्राहक भी गायब रहे. जीएसटी को लेकर व्यापारी काफी परेशान दिखे. कई व्यापारी चार्टर्ड एकाउंटेंट के साथ दिन भर माथापच्ची करते दिखे. न केवल व्यापारी, बल्कि ग्राहक भी सिस्टम अपडेट के चक्कर में फंस कर उलझे दिखे.
बिलिंग नहीं होने से बिक्री बंद : जीएसटी को लेकर अलग-अलग उत्पादों में टैक्स व एचएसएन कोड सहित अन्य चीजें अपडेट नहीं होने के कारण बिक्री ठप रही. दिन भर दुकानें व शो रूम खोल कर व्यापारी बैठे रहे.
ह्वाट्स एप पर घूमता रहा बिल : व्यापारी इतने परेशान दिखे कि दूसरी जगहों से बिल मंगाते रहे. ह्वाट्स एप पर यह बिल घूमता रहा. बिल के प्रारूप का वे अध्ययन करते दिखे. सबसे ज्यादा परेशान एफएमसीजी आइटम की बिक्री करने वाले व्यापारी दिखे. जीएसटी में किस टैक्स दर पर बिल काटा जायेगा. इसके लिए सिस्टम अपडेट नहीं होने से कई दुकानों को बंद कर देना पड़ा.
इलेक्ट्रॉनिक बाजार में सन्नाटा : इलेक्ट्रॉनिक बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. बिल नहीं दिये जाने के कारण खरीदार लौट जा रहे थे. दुकानें समय पर खुलीं, लेकिन खरीद-बिक्री प्रभावित रही. कई इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों से रेट नहीं मिलने के कारण सामान की बिक्री नहीं हो पायी. दुकानदारों का कहना था कि शनिवार और रविवार को कॉरपोरेट ऑफिस बंद रहेंगे. इस कारण सोमवार से पहले कंपनी से रेट नहीं मिल सकेगा. कंपनी की साइट अपडेट होने के बाद ही बिलिंग हो सकेगा, जबकि कुछ डीलर मैनुअल बिल पर बिक्री कर रहे थे.दो पहिया व चार पहिया वाहन बाजार : जीएसटी के पहले दिन दो पहिया व चार पहिया वाहन बाजार में भी सन्नाटा दिखा. शो रूम पहुंचने वाले ग्राहकों से कहा गया कि आप बुकिंग कर सकते हैं. अभी कंपनी से फाइनल रेट लिस्ट नहीं आया है. रेट लिस्ट आने के बाद ही कीमत तय होगी.
क्या कहते हैं कारोबारी
जीएसटी का टैक्स अपलोड नहीं होने के कारण आज इलेक्ट्रॉनिक बजार पूरी तरह से प्रभावित रहा. पुराने टैक्स के मुताबिक बिलिंग की कोशिश की गयी, लेकिन नहीं हो सका.
राजेश कुमार टंडन (एलजी वितरक)
नयी व्यवस्था के कारण ऑटो मोबाइल सेक्टर में भी बिक्री प्रभावित रही. सॉफ्टवेयर अपलोड नहीं होने के कारण एक भी गाड़ी की बिलिंग नहीं हुई. संभवत: सोमवार से नया सॉफ्टवेयर काम करने लगेगा.
सुदीप गौतम (मार्केटिंग मैनेजर- रिलायबल)
जीएसटी के कारण बिग बाजार भी प्रभावित रहा. कुछ प्रोडक्ट नये सॉफ्टवेयर में अपलोड नहीं होने के कारण उसकी मैनुअल बिलिंग की गयी, जल्द ही सभी प्रोडक्ट को सॉफ्टवेयर में अपलोड़ कर दिया जायेगा.
आफताब आलम, वीएम मार्केटिंग (बिग बाजार)
रिटेल बाजार को जीएसटी के कारण कोई परेशानी नहीं हुई. हालांकि जिन कंपनियों की एजेंसी धनबाद में है, नये सॉफ्टवेयर अपलोड नहीं होने कारण उनका कामकाज प्रभावित रहा है. आज करोड़ों का कारोबार प्रभावित रहा.