झारखंड के डाकघरों में बिजली बिल अपडेट नहीं होने की परेशानी से अब जल्द ही छुटकारा मिल जायेगा. क्योंकि झारखंड डाक परिमंडल के 456 डाकघर झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के ऑनलाइन पोर्टल लिंक से जुड़ जायेंगे. इस लिंक के जुड़ जाने से डाकघरों में बिजली बिल जमा करने वाले लोगों को ऑन टाइम अपडेशन की सुविधा मिलेगी.
बिजली विभाग जा कर बिल को अपडेट कराना पड़ता है
बता दें कि डाकघरों में अपडेट की सुविधा न मिलने की वजह से यहां आकर बिजली बिल जमा करनेवालों को परेशानी हो रही है. उन्हें बिजली विभाग जा कर बिल को अपडेट कराना पड़ता है. लेकिन अब लोगों को इस परेशानी से निकालने के लिए राज्य जेयूवीएनल और डाक परिमंडल में सहमति बन गई है. उम्मीद है कि एक से दो सप्ताह के अंतराल में यह सुविधा डाकघरों में मिलनी शुरू हो जायेगी. इसके लिए ऊर्जा विकास निगम सॉफ्टवेयर बना रहा है. इसके बाद ऊर्जा निगम डाकघरों को यूजर आइडी बनाकर देगा. जिसके सर्वर पोर्टल में जाकर डाक कर्मी ऑन द टाइम जमा बिजली बिल के भुगतान को अपडेट कर देंगे. इस सुविधा के बाद आने वाले महीनों में उपभोक्ताओं को जमा बिजली बिल जुड़ कर नहीं मिलेगा.
पूर्व से ही डाकघरों में जमा हो रही है बिजली बिल लेकिन अपडेट नहीं होता
झारखंड डाक परिमंडल अंतर्गत पूर्व से ही डाकघरों में बिजली बिल जमा हो रही है. लेकिन बिजली बिल अपडेट न होने की शिकायत लोगों को हमेशा रहती है. बिजली उपभोक्ताओं को अपने बिल और डाकघर में जमा किए गये बिल की रशीद लेकर बिजली कार्यालयों में जाकर दोबारा उसे अपडेट करवाना होता है. इस परेशानी के कारण उपभोक्ताओं का डाकघरों में बिजली बिल जमा करने को लेकर रूचि कम हो रही है.
एक हजार तक के बिजली बिल पर पांच रुपये का शुल्क
ऊर्जा निगम का सर्वर लिंक डाकघरों को मिल जाने पर यहां बिल अपडेट हो जायेगी लेकिन इसके एवज में लोगों को कुछ चार्ज देने होंगे. डाकघर में बिजली बिल जमा करने पर सौ रुपये से एक हजार रुपये तक के बिजली बिल में उपभोक्ताओं से ड्यूटी चार्ज के रूप में अलग से पांच रुपये लिये जायेंगे. हालांकि अतिरिक्त ली गयी राशि का भी रशीद दिया जायेगा.
वर्तमान में यहां जमा होते हैं बिजली बिल
– डाकघरों में पुराने तरीके से
– ऑल टाइम पेमेंट मशीन
– बिजली कार्यालय
– ऑन लाइन बिजली बिल भुगतान