जयपुर :जयपुर में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. गौरतलब है कि जयपुर के रामगंजथाना इलाके में कल रात हिंसक घटनाओं के बाद चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाकर इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी. आज सुबह से दोपहर तक जयपुर में इंटरनेट सेवा पर पूरी तरह से रोक थी लेकिन दूसरे पहर कर्फ्यूग्रस्त इलाके को छोडकर शेष इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई.
जयपुर में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने के कारण इंटरनेट बैंकिग सेवाएं बाधित हुई जिस वजह से जयपुर के निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा. इंटरनेट सेवाएं बंद होने के कारण कार्ड के माध्यम से भुगतान नहीं होने की सूचनाएं पेट्रोल पंपों पर चस्पा की हुई थी. लेकिन एटीएम पर ऐसी कोई सूचना नहीं लगी होने के कारण कई लोग पैसा निकालने के लिए एटीएम से जुझते दिखे.
हिंसक घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत, चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू
जयपुर के रामगंज थाना इलाके में कल रात मामूली विवाद के बाद आक्रोशित लोगों के पुलिस थाने पर पथराव और वाहनों को आग लगाने के बाद हुई हिंसक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये. हिंसक घटनाओं के बाद रामंगज समेत शहर के चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण है.
जयपुर पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल ने आज बताया कि कल रात हुई हिंसा में मारे गये व्यक्ति की पहचान हो गई है. सात पुलिसकर्मी घायल हुए है,हालत पूरी तरह से नियंत्रण में है.
क्या है मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार विवाद उस समय हुआ जब एक पुलिसकर्मी की दुपहिया वाहन पर जा रहे दम्पति से कथित तकरार हो गई और दम्पति पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने थाने पर पहुंचा. इसकी सूचना लगने के बाद उत्तेजित लोग रामगंज थाने पर पहुंच गये और अचानक पथराव कर दिया और तीन वाहनों को आग लगा दी और कुछ को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को तितर बितर करने का प्रयास किया
और आंसू गैस के गोले छोड़े.
आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों और मीडिया के लोगों को निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच से होगी. सूत्रों के अनुसार हिंसा पर काबू पाने के लिए देर रात रामगंज, सुभाष चौक, माणक चौक ,गलतागेट थाना इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया.