बंद हो सकती है धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, मंथन शुरू
धनबाद. रांची से जयनगर जाने वाली ट्रेन जल्द ही पटरी पर उतरने वाली है. इस बार इस ट्रेन को भाया आसनसोल-धनबाद चलाने की योजना है. उम्मीद है कि एक सप्ताह के अंदर इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसे लेकर मंगलवार को रांची डीआरएम के साथ धनबाद के वरीय रेल अधिकारी की वार्ता हुई है. धनबाद रेल मंडल इस ट्रेन को अपने स्टेशन से चलाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन अब यह ट्रेन रांची से जयनगर के लिए चलेगी.
थोड़ा परेशानी, लेकिन यात्रियों को राहत
रांची-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के धनबाद आने में थोड़ी परेशानी है, लेकिन धनबाद रेल मंडल के अधिकारी इसे किसी भी हालत में धनबाद लाने में जुटे हैं. अाधिकारिक सूत्रों को माने तो यह ट्रेन रांची से भाया आसनसोल आयेगी और उसके बाद इसे पीछे धनबाद लाया जायेगा और फिर मेन लाइन कुल्टी-सीतारामपुर से गंतव्य को भेजा जायेगा इससे धनबाद के यात्रियों को भी राहत मिलेगी और वह उत्तर बिहार की ओर जा सकेंगे.
बंद हो सकती है धनबाद-रांची इंटरसिटी
धनबाद से भाया चंद्रपुरा होते हुए रांची जाने वाली ट्रेन को डायवर्ट कर आसनसोल के रास्ते चलाया जा रहा है. इस कारण इस ट्रेन को यात्री नहीं मिल रहे हैं. जब यह ट्रेन चंद्रपुरा के रास्ते चलती थी तो रोज 750 से 900 यात्री इसमें सफर करते थे, अब 50 से 90 यात्री ही इस ट्रेन से धनबाद से रांची जाते हैं. यही कारण है कि इस ट्रेन को बंद कर उसी समय रांची-जयनगर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है