जमशेदपुर में 900 से ज्यादा डेंगू के मरीज, स्वास्थ्य विभाग में शांति
राज्य में हो रही लगातार बारिश के बीच जमशेदपुर के हॉस्पिटलों में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बीमारी के चपेट में आये अबतक करीब 945 लोग शहर के विभिन्न हॉस्पिटलों में अपना इलाज कराने आ चुके हैं. मच्छर से फैलनेवाली इस बीमारी के शिकार स्त्री, पुरूष के अलावा बच्चे भी बन रहे हैं.
चिकित्सक मरीजों का इलाज कर वापस घर भेजने को मजबूर
डेंगू के शिकार मरीज शहर के मानगो, भुइयांडीह, बारीडीह जैसे क्षेत्रों से ज्यादा आ रहे हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच विभिन्न हॉस्पिटलों जिसमें टीएमएच मेडिका, टाटा मोटर्स मर्सी शामिल हैं यहां बेड की कमी हो रही है. बेड की कमी और मरीजों की अधिक संख्या के कारण हॉस्पिटल के चिकित्सक मरीजों का इलाज कर वापस घर भेजने को मजबूर हैं. ऐसे में मरीजों के परिजन घबराये और परेशान हाल में एक के बाद एक विभिन्न अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग में शांति
मरीजों की संख्या हजार के आंकडे को छुनेवाली है लेकिन यहां के स्वास्थ्य विभाग में शांति पसरा है. डेंगू के मरीजों के लिए चिकित्सकीय व्यवस्था दुरूस्त करने अथवा डेंगू के इलाज के लिए खासतौर पर की जानेवाली व्यवस्था नदारद है. इधर जिला स्वरास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि बारिश के खत्म होते ही डेंगू के मरीज कम हो जायेंगे. हालांकि विभाग द्वाारा डेंगू की रोकथाम के लिए लार्वा को खत्म करने का अभियान जारी है. बावजूद इसके मरीजों की संख्या फिलहाल बढ रही है.