कृष्णा लकड़ा एवं मरियम लकड़ा का चार वर्ष का पुत्र करम लकड़ा जनवरी से गायब है, पति-पत्नी का आरोप है कि उनके साथ काम करने वाले मधुपुर (देवघर) के जमशेद आलम एवं गुलासा खातुन ने चोरी कर बच्चे को बेच दिया है. इसकी शिकायत सिसई थाना में की गई. फिर मधुपुर थाना में भी शिकायत किया गया.करम के माता-पिता आठ माह से मधुपुर थाना दौड़ रहे है. मधुपुर थाना में कार्रवाई का आग्रह कर रहे है, लेकिन थाना तो शिकायत दर्ज करना भी जरूरी नहीं समझता, सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन देकर लौटा दिया जाता है. पुलिस की उदासीनता के कारण अबतक बच्चा बरामद नही किया गया है.
स्टेशन से गायब किया बच्चा
इस वर्ष जनवरी माह में गुमला वापस आने के लिए हावड़ा स्टेशन पर कृष्णा लकड़ा एवं मरियम लकड़ा अपने दोनों जुडवा बच्चा एवं सहकर्मी जमशेद आलम एवं गुलासा खातुन ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इस क्रम में कृष्णा लकड़ा एवं मरियम लकड़ा अपनी बेटी को बाथरूम के लिए ले गई. पुत्र करम लकड़ा को सहकर्मी जमशेद आलम एवं गुलासा खातुन के पास छोड़ गई थी, लेकिन वापस आने पर सहकर्मी और पुत्र करम लकड़ा नही मिला, काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिलने पर हावड़ा रेल पुलिस से शिकायत की गई, पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया.
बच्चा को मधुपुर में ही बेचा गया है
करम लकड़ा के माता मरियम लकड़ा का कहना है, कि जमशेद आलम ने बच्चा को मधुपुर में ही 40,000 हजार में बेचा है. वे लोग अबतक पांच बार मधुपुर थाना में गुहार लगा चुके हैं. जमशेद आलम के घर भी गये. घर में जमशेद आलम के माता-पिता का कहना है कि कई माह से जमशेद आलम घर नहीं आ रहा है. ना ही कोई अता पता है. बच्चे के बारे में घर वाले भी कुछ नहीं कहना चाहते हैं.