जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने शरद यादव को पत्र लिखकर राजद की रैली में शामिल न होने की चेतावनी दी है, वहीं, शरद रैली में शामिल होने की जिद पर अड़े हुए हैं। शरद यादव ने शुक्रवार को फिर से कहा कि वह 27 अगस्त को पटना के गांधी में मैदान में राजद की बुलाई गई भाजपा भगाओ रैली में अवश्य भाग लेंगे. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को पत्र लिखकर कहा है कि आज के अखबारों में राजद की रैली में आपके शामिल होने का बयान पढ़ कर आश्चर्य और दु:ख हुआ, क्योंकि राजद ने इस रैली का आयोजन अपने परिवार के लोगों के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए किया है. उन्होंने कहा इस रैली में आपकी उपस्थिति से निश्चित होगा कि आपने न सिर्फ उच्च आदर्शों एवं सिद्धांतों के खिलाफ आचरण किया है बल्कि स्वेच्छा से जदयू का त्याग भी कर दिया है.
त्यागी ने शरद को दिया पार्टी के नीति, सिद्धांत और आदर्श का वास्ता
केसी त्यागी ने पत्र में कहा है कि पार्टी एवं विधानमंडल दल के 26 जुलाई 2017 के सर्वसम्मत फैसले की आप सार्वजनिक तौर पर आलोचना कर चुके हैं. दल के वरिष्ठ नेता होने के नाते पार्टी ने गरिमापूर्ण व्यवहार कर आपको राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की 19 अगस्त को हुई बैठक में भी आमंत्रित किया था. लेकिन अफसोस है कि आप पटना में ही समानांतर पार्टी विरोधी गतिविधियां संचालित करते रहे और आपने पार्टी के मंच को अपनी बात रखने का उपयुक्त मंच नहीं माना. ऐसे में आशा है कि आप नीति, सिद्धांत और आदर्शों को प्राथमिकता देते हुए भ्रष्टाचार बचाने के नाम पर आयोजित राजद की रैली में शामिल होने से परहेज करेंगे.