पटना.: जदयू चार साल बाद फिर एनडीए में शामिल होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में शनिवार को हुई पार्टी की पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव पास सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. पंजाब, झारखंड समेत अन्य राज्यों के जेडीयू प्रदेश अध्यक्षों की मौजूदगी में यह निर्णय हुआ. जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने इस संबंध में प्रस्ताव रखा और सर्वसम्मति से उसे पास किया गया. जेडीयू जून 2013 में एनडीए से अलग हुई थी. इस बैठक में शरद यादव के पार्टी में रहने या न रहने पर भी कुछ हो सकता है. सीएम हाउस में मीटिंग के दौरान नीतीश के घर के बाहर शरद यादव के नारे लगे. उधर, जेडीयू के बागी नेता शरद यादव अलग से मीटिंग कर रहे हैं.
त्यागी ने शरद पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप…
कार्यकारिणी की बैठक से पहले प्रधान महसाचिव केसी त्यागी ने पत्रकारों से कहा कि जेडीयू में कोई फूट नहीं है. कुछ लोग अपनी दुकान चलाने के लिए जानबूझ कर भ्रम का माहौल बना रहे हैं. ऐसे लोगों की जनता की नजरों में कोई अहमियत नहीं है. जेडीयू के सभी विधायक और जिला अध्यक्ष नीतिश के साथ है. पार्टी के 19 में से 16 राष्ट्रीय पदाधिकारी नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि शरद यादव को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बुलाया गया है. उनको आकर अपनी बात रखनी चाहिए. 16 कमेटियां हमारे साथ हैं तो ये विभाजन कैसे हुआ. शरद कह रहे हैं कि उनके साथ 14 कमेटियां हैं. ऐसे में विभाजन की बात कहां रह जाती है.
केसी त्यागी ने कहा कि शरद यादव के लिए पार्टी का रास्ता अभी भी खुला है. शरद जी आएं और अपनी राय रखें. महागठबंधन से अलग होने का फैसला जेडीयू ने एकमत से लिया था.
शरद यादव पर कार्रवाई के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि वे बड़े कद के नेता हैं, पुरखे हैं. उनको पार्टी से निकाले जाने का फैसला हमारे लिए कष्टदायक है.
शरद की जेडीयू असली: लालू
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि असली जेडीयू शरद यादव की है. नीतीश कुमार भाजपा के हो गए हैं. उन्हें अब कमल छाप से चुनाव लड़ना होगा. शरद ने ही जेडीयू की स्थापना की थी. नीतीश ने तो समता पार्टी बनाई थी. नीतीश जेडीयू में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि 27 अगस्त की रैली में मैंने शरद यादव को भी आने का न्योता दिया है. शरद ने तीन दिनों की बिहार यात्रा की थी. इस दौरान उन्हें मिले जन समर्थन से नीतीश कुमार डर गए हैं.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more