पुलिस ने की ब्वॉय फ्रेंड की पिटाई , बाल कटवाये
धनबाद: धनबाद थाना की पुलिस ने लड़की का अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को बोकारो जिले के कसमार थानांतर्गत खैरा चातर निवासी उत्तम ठाकुर नामक युवक को पकड़ी है. पुलिस युवक की थाना में जम कर पिटाई भी की. उत्तम लड़की का एक्स ब्वॉय फ्रेंड है. पुलिस ने लड़की के साथ थाना में शिकायत करने आये उसके वर्तमान प्रेमी किशन कुमार की भी पिटाई की. उसके बाल कटवा दिये. पुलिस ने लड़की के साथ उसके परिजन को भी डांट लगायी और आगे से सचेत रहने की सलाह दी है.
हाउसिंग कॉलोनी की छात्रा ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पूर्व उत्तम ठाकुर से उसका प्रेम संबंध था. उत्तम उस समय यहां निजी पॉलिटेक्निक संस्थान में पढ़ाई कर रहा था. वह हाउसिंग कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था. दोस्ती का फायदा उठाकर उसने उसका वीडियो बना लिया. बाद में उसका ब्रेक अप हो गया. पिछले तीन माह से उसका उत्तम से किसी प्रकार का संबंध नहीं है. हालांकि वह बार-बार फोन करके उसे परेशान किया करता था. इस वजह से उसने अपना फोन नंबर भी बदल लिया है. तीन दिन पूर्व उत्तम ने उसके मौजूदा प्रेमी किशन कुमार के मोबाइल में उसका अश्लील वीडियो भेजा और उसे वायरल करने की धमकी दी. लड़की ने आरोप लगाया कि उत्तम ने जो वीडियो बनाया था वह अपने दोस्तों में वायरल कर चुका है.पुलिस ने छात्रा की शिकायत मिलते ही उत्तम को फोन लगाया और कहा कि तुम धनबाद थाना पहुंचो नहीं तो हम पहुंच रहे हैं. उत्तम हाजिर हो गया. पुलिस ने उसकी जम कर पिटाई की. पिटाई के दौरान जब किशन ने पुलिस और पीटने के लिए कहा तो फिर उसकी भी पिटाई हो गयी. पुलिस को उसने अपना परिचय लड़की के ब्वॉय फ्रेंड के रूप में दिया. पुलिस ने लड़की के परिजनों को भी फटकार लगायी. कहा कि जब बच्चों को ब्वॉय फ्रेंड रखने की छूट देते हैं तो इस तरह की परेशानियां होंगी ही. किशन रांची का रहने वाला है. वह भी धनबाद के एक निजी संस्थान में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा है.