Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
नक्सलियों ने महिला सरपंच और महिला उपसरपंच समेत लगभग 10 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया है. अपहृत महिला सरपंच बुरकापाल हमले में शामिल आत्मसमर्पित नक्सली की पत्नी है.
अधिकारी ने बताया कि पंडा नक्सलियों के जनमिलिशिया का डिप्टी कमांडर था. वह इस वर्ष 24 अप्रैल को बुरकापाल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दल पर नक्सली हमले में शामिल था. इस हमले में 25 जवानों की मौत हो गई थी.
नक्सली नेता रमन्ना और हिड़मा का हाथ : पुलिस
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण के बाद पंडा ने माओवादियों के शहरी नेटवर्क को लेकर कई अहम खुलासे किए थे. वर्तमान में पंडा जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में ग्रामीणों की बैठक लेने में जिला प्रशासन की मदद कर रहा है. शुक्ला ने बताया कि पंडा के आत्मसमर्पण करने और जिला प्रशासन की मदद करने से माओवादी बौखला गए हैं और इसी बौखलाहट में उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस को जानकारी मिली है कि इस घटना के पीछे नक्सली नेता रमन्ना और हिड़मा का हाथ है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अपहृत ग्रामीणों की तलाश शुरू कर दी है तथा उन्हें रिहा कराने में स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है.