Post by relatedRelated post
धनबाद
महिलाओं के बाल काटने समेत अन्य अफवाहों को लेकर जिला पुलिस सक्रिय हो गयी है. पुलिस कप्तान मनोज रतन चोथे ने लॉ एंड आर्डर बनाये रखने की गरज से पुलिस अफसरों को अलर्ट कर दिया है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि इस तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. किसी भी तरह की गलत सूचना की जानकारी पुलिस को दें. हाल के दिनों में राज्य के कुछ स्थानों पर महिलाओं के बाल काटने, बच्चा चोरी अथवा डायन बिसाही के नाम पर बेकसूर लोगों को सजा देने की की बात सामने आ रही है. यह गैरकानूनी है.
एसएसपी ने बुधवार को जारी बयान में कहा है कि आजकल महिलाओं की चोटी कटने की अफवाह से लोग घबराये हुए हैं. जबकि यह पूर्ण रूप से अंधविश्वास से भरा हुआ है एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी गलत है. जिले के लोगों से अनुरोध है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें. इसका प्रचार-प्रसार न करें. सचेत रहें. यदि आपके आस-पास ऐसी कोई भी घटना घटती है तो तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दें .
कुछ असामाजिक तत्व ऐसा करके राज्य की विधि-व्यवस्था व आंतरिक शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. किसी भी माध्यम से इन अफवाहों का प्रचार अथवा अफवाहों के आधार पर विधि-व्यवस्था को भंग करने की कोशिश के सबूत मिलने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.