श्यामेन : चीन के शियामेन में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विकासशील देशों में बढ़ रहे मार्केट को लेकर मंगलवार को चर्चा की. चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक हरा-भरा विश्व बनाने और जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए हम सबको साथ मिलकर काम करना होगा. हमारी विकास नीति का आधार सबका साथ सबका विकास है.
‘डायलॉग ऑफ इमर्जिंग मार्केट्स ऐंड डिवेलपिंग कंट्रीज’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आतंकवाद,
साइबर सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उभरते देशों के बीच सहयोग को आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि हमारे लिए अगला एक दशक बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. हमें अलगे दशक को स्वर्णिम बनाने की ओर अग्रसर होना होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे विकास की अवधारणा सबका साथ और सबका विकास के सिद्धांत पर आधारित है. पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे को जोर-शोर से उठाते हुए कहा कि इस मसले पर ब्रिक्स देशों को साथ आना होगा. जलवायु परिवर्तन को लेकर भी पीएम मोदी ने कहा कि हमें हरित दुनिया के निर्माण के लिए साथ आना होगा.
यहां उल्लेख कर दें कि ब्रिक्स देशों के सम्मेलन के घोषणापत्र में पाक स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा का उल्लेख किया गया है. इस खबर के इतर ,चीन में चल रहे ब्रिक्स सम्मेलन में मंगलवार को सबकी नजरें पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की द्विपक्षीय मुलाकात पर लगी हुई हैं. डोकलाम विवाद के बाद दोनों देशों के प्रमुखों की यह पहली मुलाकात आज होगी.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more