चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने डोकलाम मुद्दे पर एक वीडियो जारी कर भारत का मजाक उड़ाया है. इस वीडियो में एक एंकर डोकलाम विवाद को लेकर भारत के ‘सात पाप’ गिना रही है. जहां एक तरफ चीन डोकलाम मुद्दे को शांति से सुलझाने की बात कर रहा है, वहीं वहां की मीडिया भारत पर लगातार जुबानी हमले कर रही है.
चीन की समाचार एजेंसी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया है. जो एक मजाकिया शो की तरह लग रहा है. इसमें एंकर भारत और चीन के बीच डोकलाम में जारी विवाद पर चीन का रुख स्पष्ट कर रही है. इस वीडियो को भारत के द्वारा की गई गलतियों के रूप में प्रस्तुत किया गया है.
तीन मिनट के इस वीडियो में डोकलाम मामले पर भारत के उठाए हुए कदमों को सात पाप के रूप में पेश किया गया है. वीडियो में भारत में बोली जाने वाले अंग्रेजी भाषा का भी मजाक उड़ाया गया है. लेकिन इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें एक लड़की ने नकली दाढ़ी और पगड़ी लगा रखी है, जिसे भारत के रूप में दिखाया गया है. हालांकि ये अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उस लड़की के माध्यम से किसे दर्शाने की कोशिश की गई है.
वीडियो में डोकलाम मुद्दे पर भारत को ही विवाद खड़े करने का दोषी बताया गया है. भारत का मजाक उड़ाते हुए वीडियो की एंकर जो की ने कहा, ‘चीन को समझ आ चुका है कि सोने का ढोंग कर रहे व्यक्ति को जगाना नामुमकिन होता है.’ साथ ही वीडियो में कहा गया है कि भारत एक ऐसा पड़ोसी है जो बिना बताए आपके घर में सैनिक और बुलडोज़र लेकर घुस आया है. उन्होंने भारत पर अंतरराष्ट्रीय नियमों को तोड़ने का भी आरोप लगाया.
सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है. चीन की न्यूज एजेंसी ने इस वीडियो में भारत द्वारा डोकलाम में गलत तरीके से प्रवेश करने की बात कही है. वीडियो में एंकर भारत के सात पापों को गिना रही हैं. वैसे तो इस वीडियो में भारत पर लगाए गए आरोप वैसे ही हैं जो अभी तक चीनी मीडिया लगाता आया है. लेकिन इस बार सीधे तौर पर भारत को एक खराब पड़ोसी बताया है. इस वीडियो में कहा गया है कि चीन अभी भी अपनी मांग पर कायम है. वो चाहता है कि भारत बिना किसी शर्त के अपनी सेना को हटा ले.