पुलिस ने हत्यारा पति की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । घटना गुरुवार रात्रि की है ।मृतका के पिता ने चिरकुंडा थाना में हत्या करने का लिखित शिकायत किया है । जानकारी के अनुसार नूतनग्राम में पिंटू मंडल (35) ने चार्जर के तार से गला दबाकर पत्नी सोनाली मंडल की हत्या कर दिया ।सूचना मिलने पर चिरकुंडा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मुन्ना प्रसाद गुप्ता नुतनग्राम पहुँच शव को कब्जे में लिया और आरोपी पति की तलाश शुरू कर दिया । शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार सुबह धनबाद भेज दिया गया । पंचेत नेपुरा निवासी मृतका के पिता कैलाश मंडल सूचना मिलने पर पहुँचे और पिंटू मंडल के खिलाफ लिखित शिकायत दिया । उनका कहना है कि 15 वर्ष पूर्व बेटी की शादी पिंटू मंडल से किया था । उनका कहना है कि पति द्वारा प्रायः सोनाली का साथ मारपीट किया जाता था, कुछ दिन पूर्व भी मारपीट किया था । गुरुवार देर रात सोनाली के ससुराल वालों ने फोन कर बुलाया ।जब वे नुतनग्राम बेटी के ससुराल पहुँचे तो वह मरी पड़ी थी । उन्होंने कहा कि गला दबाकर उनकी बेटी की हत्या की गई है । पुलिस ने तत्काल हत्यारा पति को गिरफ्तार करने में सफल रही और जिस चार्जर तार से गला दबाकर हत्या की गई, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है । किन कारणों से सोनाली की हत्या की गई इसका पता नहीं चल पाया है ।पुलिस हत्या के कारणों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है ।चिरकुंडा थाना प्रभारी मुन्ना गुप्ता ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है ।
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more