लालू एक बार फिर चारा घोटाला मामले में रांची में थे. उन्होंने सीबीआई की विशेष अदालत में हाजिरी के बाद मीडिया से बात की. इस बार भी लालू ने पिछले बार की तरह सृजन घोटाले के बारे में ही बात की. लालू ने सीधा नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर घोटाला करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
नीतीश ने महाघोटाला किया
मीडिया से मुखातिब लालू ने नीतीश पर आरोप लगाया कि सृजन घोटाला एक-दो रुपयों का नहीं, बल्कि करोड़ों का घोटाला है. इसका दूसरा नाम नीतीश महाघोटाला है. लालू ने कहा कि नीतीश का यह राज दिल्ली तक पहुंच गया था. इसलिए, नीतीश कुमार ने बीजेपी के सामने सरेंडर कर दिया. कहा- इस घोटाले में 20 से ज्यादा अफसर फंसेंगे.
निशिकांत दुबे भागलपुर में बनवा रहे हैं मॉल
लालू नीतीश और सुशील मोदी पर ही नहीं रुके. उन्होंने गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे को भी लपेटे में लिया. लालू ने सीधा आरोप लगाया कि निशिकांत दुबे भागलपुर में मॉल बनवा रहे हैं. सृजन घोटाले के पैसे से मॉल का निर्माण किया जा रहा है. सृजन घोटाले का पैसा मॉल और अपार्टमेंट में निवेश किया जा रहा है.
तेजस्वी से ऐसा डरे कि 144 लगा दिए
लालू ने कहा कि बीजेपी का हाथ थामने के बाद नीतीश आरजेडी और विपक्षी पार्टियों से काफी डरे हुए हैं. खास कर तेजस्वी से नीतीश सरकार बहुत डर रही है. तभी तो तेजस्वी के सभा से पहले ही नीतीश ने धारा 144 लगवा दिया. कहा- नीतीश कुमार कहते हैं कि वो बेदाग हैं. लेकिन भागलपुर के घोटाले ने उनकी पोल खोल कर रख दी. कहा- चारा घोटाले में मेरी मर्जी या इजाजत से एक भी पैसा नहीं निकला है. लेकिन सृजन घोटाले में नीतीश का पूरा हाथ है.
इससे पहले सीबीआई कोर्ट में लगायी हाजरी
चारा घोटाले मामले में आरजेडी सुप्रिमो लालू यादव सीबीआई के विषेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में हाजिर हुए. वो देवधर कोषागार से 89 लाख 24 हजार 164 रूपये अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 64ए/96 में उपस्थित हुए थे. इस मामले से बाद लालू इसी कोर्ट में दुमका कोषागार से करीब 3.13 करोड रूपये की अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला कांड संख्या 38ए/96 में भी उपस्थित हुए.