ग्रैजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (गेट) इन इंजीनियरिंग 2018 के लिए एक सितंबर से आवेदन किया जा सकेगा. आवेदन ऑनलाइन करना है, जिसकी अंतिम तिथि पांच अक्तूबर है. इस बार परीक्षा का आयोजन आइआइटी गुवाहाटी की ओर से किया जा रहा है. कंप्यूटर आधारित परीक्षा तीन, चार, 10 एवं 11 फरवरी 2018 में होगी. परीक्षा का आयोजन इस बार देश के विभिन्न शहरों के साथ-साथ छह अन्य देशों में भी किया जायेगा. परीक्षा में मिले स्कोर के आधार पर ही आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी आदि संस्थानों के एमटेक, एमएस जैसे पीजी प्रोग्राम में दाखिले होते हैं. परिणाम जारी होने के तीन साल बाद तक गेट का स्कोर मान्य होता है, जिसके आधार पर नामांकन लिया जा सकता है. आवेदन के लिए महिला अभ्यर्थियों, एससी, एसटी, शारीरिक रूप से अक्षम अभ्यर्थियों को 750 रुपये व अन्य को 1500 रुपये का भुगतान करना होगा.
मार्च में जारी होंगे परिणाम : परीक्षा के परिणाम 17 मार्च तक जारी हो सकते हैं. परीक्षा के शहर बदलने की तिथि 17 नवंबर तक है. वहीं एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि पांच जनवरी है. परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी. यह परीक्षा इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, ऑर्किटेक्चर व साइंस के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है. इस परीक्षा के माध्यम से छात्रवृत्ति एवं सार्वजनिक कंपनियों में नौकरी भी प्राप्त किया जा सकता है. विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.gate.iitg.ac.in पर ली जा सकती है.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more