Post by relatedRelated post
-
December 19, 2022
स्व. बिनोद बिहारी महतो की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
-
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
उधवा
चोटी काटने के शक में महिला की पिट पिट का हत्त्या की गई है,भीड़ को हटाने के लिये पुलीस ने 25 राउंड हवाई फ़ायरिंग किया
मौक़े पर भारी संख्या मे पुलीस बल पहुँची है
एसपी भी घटना स्थल पर पहुँच रहे है
एक बच्चा सहित तीन लोग को भी बुरी तरह मारपीट कि गई है
राधानगर थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव में शनिवार को एक महिला की चोटी काटने की खबर पाकर स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैल गया। गांव में अफरातफरी मच गई। इसी बीच कुछ लोगों ने दो अनजान व्यक्ति को गांव से बाहर जाते देखा और शक के आधार पर पीछा करते हुए कटहलबाड़ी मोड़ के समीप से साधु के वेश में अधेड़ उम्र के एक पुरुष और एक महिला को पकड़कर मीरनगर स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में ले जाया गया। इस दौरान मारपीट करने की कोशिश की गई लेकिन गांव के बुद्धिजीवियों ने बीच-बचाव कर एक कमरे में बंद कर रखा। इसी क्रम में दो अन्य सदस्यों के गांव में होने की सुचना पर ग्रामीणों ने राधानगर गांव के समीप से एक महिला और एक बच्चे को पकड़कर मीरनगर उपस्वास्थ्य केंद्र परिसर ले आए। इस दौरान लोगों ने आक्रोशित होकर कथित चोटी कटवा गिरोह के सदस्यों को जमकर पीटाई की। इस क्रम में एक महिला सदस्य की गंभीर स्थिति बताई जा रही है। इधर सुचना मिलते ही राधानगर थाना के स अनी नवल किशोर राय दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे थे।