वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही एसआईटी टीम ने दो संदिग्धों के स्केच और सीसीटीवी की फुटेज जारी की है. एसआईटी ने दोषियों को पकड़ने के लिए लोगों की मदद मांगी है. एसआईटी टीम के अनुसार चश्मदीदों से मिली जानकारी के आधार पर, दो संदिग्धों के तीन स्केच तैयार किए गए हैं. हो सकता है कि वे गौरी की आवाजाही का पता लगाने के लिए उनके घर के नजदीक रहे हों.
दो संदिग्धों के तीन फोटो जारी किए
एसआईटी प्रमुख बीके सिंह के अनुसार, सिर्फ दो संदिग्ध हैं, लेकिन हमने तीन फोटो जारी किए हैं, जो दो चश्मदीदों की गवाही पर आधारित हैं. हमने एक संदिग्ध के दो फोटो जारी किए हैं क्योंकि दो पेशेवर चित्रकारों ने उन्हें बनाया है. वीडियो फुटेज में एक व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर जाते दिखता है. सिंह ने कहा कि संदिग्धों का पता लगाने के लिए उनके स्केच जारी किए गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर उनके पास कोई जानकारी है तो विशेष जांच दल को मुहैया कराएं.
सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी
एसआईटी प्रमुख के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी. ऐसे व्यक्ति को ‘उचित पुरस्कार’ दिया जाएगा जिसकी घोषणा राज्य सरकार पहले ही कर चुकी है.
गौरी की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
पांच सिंतबर को गौरी की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके कत्ल के एक दिन बाद पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में 21 सदस्यीय एसआईटी गठित की गई थी.