बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में ऑक्सीजन की कमी से एक बच्ची की मौत का मामला प्रकाश में आया है. जिसके कारण आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. जिसको लेकर बच्ची के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
गोरखपुर, छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत
बच्ची के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बवाल बढ़ने की आशंका को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में बच्ची के शव को घर भेज दिया. मुजफ्फरपुर के औराई निवासी संजीवन मांझी की बेटी रूपा कुमारी (8 वर्ष) को डायरिया की शिकायत पर देर रात एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए ऑक्सीजन लगाया गया. मगर, जिस सिलेंडर से पाइप को जोड़ा गया था, उसमें ऑक्सीजन नहीं थी.
ऑक्सीजन खत्म होने से 30 बच्चों की मौत, योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में बड़ा हादसा
इसका अंदाजा अस्पताल कर्मियों को तब हुआ जब वह वार्ड में भर्ती दूसरे बच्चे को ऑक्सीजन लगाया जा रहा था. ऑक्सीजन की कमी का पता चलते ही कर्मियों ने रूपा की जांच की. मगर, तब तक देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि उनका घर बाढ़ की चपेट में है. सुबह में बच्ची को कै-दस्त हुआ. पहले पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां स्थिति नहीं संभलने पर एसकेएमसीएच लाया गया.
इधर, एसकेएमसीएच के प्रबंधक का कहना है कि बच्ची को गंभीर स्थिति में लाया गया था. वह डायरिया से पीड़ित थी. उसकी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं, बल्कि डायरिया से ही उसकी मौत हुई.