Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
जमशेदपुर कोर्ट परिसर में गैंगवार को हुई उपेंद्र सिंह तथा सोनारी में हाल में परमजीत सिंह गिरोह से जुड़े अमित राय (पूर्व में अखिलेश का सहयोगी) की हत्या कराने के मामले में फरार गैंगस्टार अखिलेश सिंह को गुडगांव में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. अखिलेश सिंह के सहयोगियों और जिला पुलिस व हरियाणा पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में अखिलेश सिंह को बाये पैर घुटने के नीचे गोली लगी है. पुलिस ने उसकी पत्नी को भी पकड़ा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पूरा ऑपरेशन ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में चलाया गया था. इधर, सूचना पाकर सिटी एसपी प्रशांत आनंद हरियाणा पहुंच गये हैं. इधर घायल अखिलेश सिंह का इलाज हरियाणा के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. अखिलेश सिंह ने गैंगवार को लेकर 30 नवंबर 16 को जमशेदपुर कोर्ट में उपेंद्र सिंह की और 6 दिसंबर 16 को सोनारी के शिवगंगा अपार्टमेंट में अमित राय की हत्या करायी थी. अखिलेश सिंह ने वर्ष 15 में पे रोल पर बाहर निकलने के बाद फरार हो गया और उसने अपने अपराध जगत में आड़े बन रहे दोनों की हत्या की साजिश रची थी. इससे पहले अखिलेश सिंह को जिला पुलिस की टीम ने पूर्व में फरारी के दौरान एसएसपी अखिलेश झा के नेतृत्व में पुलिस ने 29 दिसंबर 2011 को नोएड में फिल्म देखकर बाहर निकलते समय गिरफ्तार कर जमशेदपुर शहर लायी थी.