Post by relatedRelated post
श्रीनगर : आतंकियों ने शनिवार शाम अनंतनाग में बस स्टैंड पर एक पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. हमले में 1 पुलिसकर्मी शहीद हो गये, जबकि 2 घायल हैं. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है. गौरतलब हो कि आतंकवादियों ने उस स्थान पर हमला किया है, जहां पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल बैठक करने वाले हैं. हमले के स्थान से 500 गज दूर स्थित है गृह मंत्री की होने वाली बैठक का स्थान.
राजनाथ सिंह इस समय राज्य की चार दिनों की यात्रा पर आए हैं. जहां केंद्रीय गृह मंत्री ने यहां एक बैठक में पीएमडीपी परियोजना के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह, राज्य के मुख्य सचिव बी बी व्यास और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
जम्मू कश्मीर के लिये 80000 करोड़ रुपये के विकास पैकेज की 78 फीसदी राशि को मंजूरी
जम्मू कश्मीर के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में घोषित 80000 करोड़ रुपये के विकास पैकेज की 78 फीसदी राशि को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. बैठक के बाद अधिकारियों ने कहा, केंद्र पहले ही 62,599 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दे चुका है जो पीएमडीपी पैकेज की कुल राशि का 78 प्रतिशत है.