Post by relatedRelated post
गुमला में वज्रपात की चपेट में आने से एक अंधी युवती व एक छात्र की मौत हो गयी. गुरुवार को दोपहर में गुमला में जोरदार बारिश हुई. तेज आंधी तूफान चला. एक घंटे तक बादल गरजता रहा. वज्रपात की पहली घटना पालकोट प्रखंड में घटी. यहां नाथपुर पंचायत स्थित तिलईडीह गांव निवासी मनोज नायक की 21 वर्षीय नि:शक्त बेटी रेश्मी एक्का की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक रेश्मी बोलने में असमर्थ है. वह देख नहीं पाती है. गरीबी के कारण परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिये शव का अंतिम संस्कार कर दिया. हालांकि बाद में इसकी सूचना प्रशासन को दी गयी है. मनोज ने बताया कि उसकी बेटी दोपहर में बकरी चराने गांव के समीप जंगल में गयी थी. तभी तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ और उसकी मौत हो गयी. दूसरी घटना घाघरा प्रखंड की है. यहां अरंगी गांव निवासी 12 वर्षीय लेटे उरांव की मौत वज्रपात से घटनास्थल पर हो गयी. लेटे छात्र था. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लेटे बकरी चराने चुन्नू गांव की ओर गया था. इसी बीच अपराहन साढ़े तीन बजे तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से उसकी चपेट में आने से मौत हो गयी.