Post by relatedRelated post
बंद फैक्ट्री में पुलिस का छापा,अवैध विदेशी शराब की 1200 बोतलें जब्त
बालीडीह पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया के बंद पड़े फैक्ट्री में छापामारी कर अवैध विदेशी शराब की 1200 बोतलों को जब्त कर लिया. मौके पर से एक व्यक्ति परवेज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं दो बोलेरो और एक मैजिक गाड़ी भी जब्त की गयी है. जब्त की गयी शराब की बोतलों पर झारखण्ड राज्य का ही टैग लगा हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जब्त शराब को शराब कारोबारियों ने एक अगस्त से पहले इस फैक्ट्री में छुपा कर रखा था. इसे होटल, ढ़ाबा और ग्रामीण इलाकों में बेचा जा रहा था.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गाड़ियों में भर कर अवैध विदेशी शराब को विभिन्न इलाकों में भेजा जा रहा है. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए फेक्ट्री पर छापामारी की अवैध शराब की 1200 बोतलों को जब्त कर लिया. बता दें कि राज्य सरकार द्वारा शराब बिक्री शुरू करने के बाद पुलिस को यह पहली सफलता मिली है. उत्पाद विभाग के आयुक्त सुनील चौधरी मामले की जांच कर रहे हैं.