खेल चैम्पियंस : सरफराज हमारे पास खोने के लिये कुछ नहीं था और अब हम चैम्पियन हैं भारत को हराकर चैम्पियंस ट्राफी जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने आज अपने गेंदबाजों को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि उनकी टीम के पास खोने के लिये कुछ नहीं था लिहाजा वे खुलकर खेले.सरफराज ने कहा , ‘ ‘भारत से पहला मैच हारने के बाद मैने अपनी टीम से कहा कि टूर्नामेंट अभी खत्म नहीं हुआ है. हम उस हार से उबरकर अच्छा खेले और खिताब जीता. ‘ ‘ उन्होंने कहा , ‘ ‘ इसका पूरा श्रेय गेंदबाजों आमिर, हसन अली , शादाब , जुनैद और हफीज को जाता है.यह युवा टीम है और सभी बहुत अच्छा खेले. यह खिताब हमारा मनोबल बढायेगा. हम ऐसे खेले मानो खोने के लिये कुछ नहीं है और अब हम चैम्पियन हैं. ‘ ‘ उन्होंने कहा , ‘ ‘ मेरे लिये, टीम के लिये और देश के लिये यह बडा पल है. मैं अपने मुल्कवासियों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमारा साथ दिया. ‘ ‘ शतक जमाने वाले फखर जमां की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा , ‘ ‘वह बेहतरीन खिलाडी है.यह उसका पहला आईसीसी टूर्नामेंट था और वह चैम्पियन की तरह खेला. वह पाकिस्तान के लिये महान खिलाडी साबित होगा. उम्मीद है कि आगे भी अच्छा खेलता रहे. ‘ ‘ मैन आफ द टूर्नामेंट हसन अली ने कहा कि दबाव के बिना खेलना उनकी सफलता की कुंजी साबित हुआ. उन्होने कहा , ‘ ‘ मैं लगातार सीख रहा हूं. मैने कोई दबाव लिये बिना गेंदबाजी की और उसका फल मिला. हम सभी के लिये यह खास पल है.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more