झारखंड के खिलाड़ियों को अब बेहतर प्रशिक्षक मिलेंगे. उन्हें राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे. र्स्पोटस ट्रेनिंग सेंटर के खाली पदों पर नियुक्ति करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नियुक्ति के लिए ऑल इंडिया स्तर पर भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत की गयी है. हॉकी, फुटवॉल, तीरंदाजी, एथेलेटिक्स, बैंडमिंटन, वॉलीवाल के अलावा साईकलिंग जैसे खेलों के लिए 34 प्रशिक्षकों को नियुक्त किया जायेगा.
कोच की कमी से खेलों पर हो रहा था असर
राज्य में र्स्पोट्स ट्रेनिंग सेंटर के तहत 26 छात्रावासों में कुल 650 बच्चें है. बेहतर प्रशिक्षक नहीं होने की वजह से वे ट्रेनिंग से वंचित थे. उनकी प्रतिभा को निखारने की जिम्मेदारी जिन कोचों पर थी वे ठीक तरीके से अपना काम नहीं कर सके. कई छात्रावास एक-दो कोच के भरोसे चल रहे थे. कोच नहीं होने की वजह से बच्चों के खेलों पर काफी असर हो रहा था. वे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे. सरकार ने कोचों की नियुक्ति पूरे तीन साल के लिए करने का प्लान किया है.
लांच होगा खेल निदेशालय का पोर्टल
खेल विभाग राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों का डेटा बेस तैयार कर रही है. पोर्टल में सभी खिलाड़ियों का डेटाबेस होगा. इससे खिलाड़ियों को कई तरह से लाभ मिलेंगे. उनको होने वाली परेशानियों को भी आसानी से दूर किया जा सकेगा. इस पोर्टल की मदद से विशेष उपलब्धि पाये खिलाड़ी अपना इनरॉलमेंट ऑनलाईन बता सकते है.