झारखंड में अराजकता की स्थिति के लिये भाजपा जिम्मेवार: हाजी हुसैन
शहीद किशुन मरांडी का 23 वां शहादत दिवस मना
गिरिडीह. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि वर्तमान में झारखंड की अस्मिता खतरे में है. भाजपा सरकार सीएनटी एसपीटी एक्ट समेत स्थानीयता नीति में संशोधन कर झारखंड वासियों के साथ अन्याय कर रही है. वह मंगलवार को प्रखंड के ताराटांड स्थित अहिल्यापुर मोड़ में किशुन मरांडी के 23 वें शहादत दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होने कहा कि किशुन मरांडी के शहादत को बेकार नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि शहीद किशुन मरांडी ने उनके साथ मिलकर महाजनी प्रथा के खिलाफ आवाज उठायी थी और झारखंड आंदोलन को दिशा दी थी. कहा कि जिस सोच के साथ हमने झारखंड राज्य को अलग किया वह सपना टूटता नजर आ रहा है. आज भाजपा भारत की धर्मनिरपेक्षता पर भी चोट कर रही है. हमें अपने हक व अधिकार के लिये एक बार फिर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना होगा. मौके पर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि झारखंड में अराजकता की स्थित कायम हो गयी है और इसके लिये पूरी तरह से भाजपा जिम्मेवार है. समारोह को जयप्रकाश भाई पटेल, केंद्रीय महासचिव सुदीव्य कुमार सोनू ने भी अपने विचार रखे. इसके पूर्व शहीद किशुन मरांडी की पत्नी बबली मरांडी व उनके परिजनों ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा सुमन अर्पित की. श्रद्धांजलि समारोह के बाद आदिवासी संस्कृति के अनुसार ढोल नगाडे एवं पारम्परिक नृत्य कर अतिथियों का स्वागत किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला सचिव महालाल सोरेन, पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज ताह, गांडेय प्रखंड सचिव भैरो वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष प्रधान हांसदा, जिप सदस्य के प्रतिनिधि रिजवानुल होदा, हाजी युनुस अंसारी, जिप सदस्य गोपीन मुर्म, धनेश्वर मंडल, हलधर राय, धुव्रदेव पंडित, भागवत सिंह, मो मुख्तार, रवि वर्मा, चांदमल मरांडी, बैजनाथ मुर्मू, धनबाद के रमेश टुडू, नुनूराम किस्कू उर्फ टाईगर, कर्निका टुडू, लीलाधर यादव समेत कई लोग उपस्थित थे