उत्पादन, उत्पादकता के साथ सीएसआर व वेलफेयर के कार्यों पर विस्तृत चर्चा
धनबाद. कंपनी के पास कोयला का पर्याप्त स्टॉक होने के बावजूद डिस्पैच कम हुआ है. इस माह हमें निगेटिव ग्रोथ को पॉजिटिव करना है. उक्त बातें बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कही. वह शुक्रवार को कोयला भवन सभागार में महाप्रबंधक समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम समाप्त होने वाला है. एरिया प्रबंधक उत्पादन व क्वालिटी के साथ डिस्पैच में तेजी लायें. उत्पादन व डिस्पैच में जो कमी आयी है, उसे मासिक प्लान तैयार कर पूरा करें. सीएमडी ने कहा कि कंपनी में सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त करने की जरूरत है. इसके लिए एक समिति बनाकर विशेष ध्यान देने के जरूरत है. इस दौरान सीएसआर व वेलफेयर के कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में निदेशक (वित्त/कार्मिक) केएस राजशेखर, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय के अलावा मुख्यालय व एरिया के सभी महाप्रबंधक, मुख्य महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष मौजूद थे.
ट्रांसपोर्ट टू साइडिंग पर जोर :
सीएमडी सिंह ने ट्रांसपोर्ट टू साइडिंग पर जोर देते हुए एरिया महाप्रबंधक को इस पर ध्यान देने को कहा , ताकि ज्यादा से ज्यादा कोयला डिस्पैच हो सके. कहा कि कोयला की गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. 100 प्रतिशत क्रश कोयला ही डिस्पैच करें.
श्रमिक कॉलोनी की मरम्मत पर जोर :
सीएमडी श्री सिंह ने श्रमिक कॉलोनियों की मरम्मत पर जोर देते हुए सभी एरिया प्रबंधन को कर्मचारियों के जर्जर आवासों की मरम्मत का निर्देश दिया है. वहीं सड़क, स्ट्रीट लाइट व पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति पर भी जोर देने की बात कही है.