क्राइम मीटिंग में शांतिपूर्ण त्यौहार संपन्न कराने के मिले दिशा-निर्देश, पूजा समितियों से थानेदार समन्वय बनाये रखें
धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने दुर्गापूजा व मुर्हरम के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने व विशेष निगरानी के निर्देश थानेदारों को दिया है. क्राइम मीटिंग में सोमवार को पुलिस अफसरों को दोनों त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने व असमाजिक तत्वों से सख्ती निबटने के लिए कई दिशा-निर्देश दिया है.
थानेदारों से कहा गया है कि वह पजा समितियों, क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों से समन्वय बनाकर रखें. गश्ती दल के लिए रुट-चार्ट बनायें. भीड़भाड़ व सुनसान वाले इलाकों की सदैव निगरानी की आवश्यकता है. त्यौहार के दौरान अफवाह व न्यूजसेंस पैदा करने वालों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है. वैसे संदेही लोगों के खिलाफ दप्रसं की धारा 107 के तहत कार्रवाई की अनुसंशा करने को कहा गया है. सुरक्षा में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरतने को कहा गया है. सभी पुलिस वाहनों में वायरलेस लगाने, लगातार कंट्रोल रुम से संपर्क बनाये रखने को कहा गया है. अवैध शराब अड्डों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने, जुआ अड्डों पर छापामारी करने को कहा गया है.
अवैध कोयला कारोबार पर सख्ती, साईकिल पर भी नरमी नहीं
क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने थानेदारों को अवैध कल कारोबार पर रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने को कहा है. थानेदारों से कहा गया है कि बंद का मतलब पूरी तरह बंद होनी चाहिए. साइकिल से भट्ठों में कोयले की आपूर्ति पर भी पूरी तरह रोक लगाने को कहा गया है. थानेदारों को चेतावनी दी गयी है कि अगर एसएसपी की टीम क्षेत्र में दो बार अवैध कोल कारोबार पकड़ेगी तो फिर कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
पांच ओपी व थानों में होती है वसूली
मीटिंग में एसएसपी ने धनबाद, केंदुअाडीह, पुटकी, हरिहरपुर कुमारधुबी समेत पांच थाना व ओपी की कार्यप्रणाली पर एसपी खासे नाराज थी. संबंधित थाना में मुंशी राज व वसूली होने की शिकायत पर थानेदारों को चेताया गया. थानेदारों को कहा गया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की रिपोर्ट है कि थानों में वसूली होती है.