Post by relatedRelated post
कोल इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों को दुर्गा पूजा से पहले कंपनी ने बोनस की सौगात दी है. कोलकाता में आज CIL, SCCL प्रबंधन और कंपनी के कर्मचारी संघों के बीच बोनस को लेकर लंबी वार्ता हुई. अंततः, दोनों पक्ष Non-Executive कर्मचारियों को 57,000 रुपये बोनस देने पर सहमत हुए.
इसके बाद कोल इंडिया प्रबंधन ने दुर्गा पूजा को देखते हुए अपने Non-Executive कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा की. कंपनी प्रबंधन और कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधियों के बीच (PLR) यानी परफॉरमेंस लिंक्ड रिवार्ड पर आज बैठक हुई. दोनों पक्ष 26 सितंबर या उससे पहले बोनस की निर्धारित राशि (57,000 रुपये) के भुगतान पर सहमत हुए.
Share on:
WhatsApp