Post by relatedRelated post
धनबाद. कोलकाता स्थित डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर (डीसीएलसी) के कार्यालय में गुरुवार को कोल इंडिया प्रबंधन व मजदूर संगठनों की वार्ता बेनतीजा रही. अगली वार्ता 10 अक्तूबर को होगी. वार्ता में सीसीएलसी एस चटर्जी, प्रबंधन की ओर से जीएम टीपी साव, सलाहकार भगवान पांडेय, सीपीएम एके सक्सेना, डीपीएम आरके पांडेय और यूनियनों की ओर से धनंजय पांडेय, रणधीर सिंह (बीएमएस), राजेंद्र सिंह, एसक्यू जामा, पार्थो मुखर्जी (इंटक), मानस मुखर्जी, एबी सामंता (सीटू), एसके पांडेय (एचएमएस) और आरसी सिंह (एटक) उपस्थित थे.
वार्ता में क्या हुआ : वार्ता में आश्रितों के नियोजन पर प्रबंधन ने कहा कि 9वें समझौता के तहत नियोजन दिया जा रहा है. सभी अनुषंगी कंपनियों को जरूरी निर्देश दिये जा रहे हैं. ठेका मजदूरों की बात दसवां समझौता में चल रही है. डब्ल्यूसीएल की भूमिगत खदानों को बंद करने के सवाल पर प्रबंधन ने यूनियनों को सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा. जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त को कोल इंडिया एपेक्स जेसीसी की होने वाली बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही. अगर उस दिन कुछ निर्णय नहीं हुआ तो कोयला मजदूरों द्वारा आंदोलन की संभावना है.