Post by relatedRelated post
नयी दिल्ली. सीएमपीडीआइएल के तकनीकी निदेशक विनय दयाल को कोल इंडिया के नये निदेशक तकनीकी बनाया गया है. इस आलोक में कोयला मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी संजीव भट्टाचार्या के हस्ताक्षर मंगलवार को अधिसूचना भी जारी कर दिया गया है. बताते चले कि श्री दयाल का चयन पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने 15 जून को ही दिल्ली में आयोजित साक्षात्कार के माध्यम से किया था. श्री दयाल बिहार के बक्सर जिला के रहने वाले है. उन्होंने आइआइटी (आइएसएम) से बीटेक की पढ़ाई 1983 में पूरी की. उनकी स्कूलिंग रांची से ही हुई है.
Share on:
WhatsApp