Post by relatedRelated post
1. सेवानिवृत्त अधिकारी भी होंगे अधिकारी
2. एक जनवरी 2007 से किया लागू
धनबाद.कोल अधिकारियों की न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) पर कोल इंडिया बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी है. इस आलोक में प्रबंधन द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इसके अनुसार स्कीम को एक जनवरी 2007 से लागू किया गया है. इससे बीसीसीएल सहित कोल इंडिया के 24 हजार से अधिक अधिकारी लाभांन्वित होंगे. सेवानिवृत्त अधिकारियों को भी इसका लाभ मिलेगा. अधिकारियों की न्यू पेंशन स्कीम लागू करने का मामला लंबे समय से लंबित था. इस मद में जनवरी 2007 से अधिकारियों के बेसिक और डीए से 9.84 फीसदी की कटौती की जा रही थी.
Share on:
WhatsApp