धनबाद में शोहदों व मनचलों में पुलिस का खौफ नहीं
आठ माह में 110 दुष्कर्म, 55 छेड़खानी के मामले दर्ज
शहर से लेकर गांव व कोलियरी में भी मजनुअों की भरमार
कोयला राजधानी धनबाद में शोहदों व मनचलों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. सरेआम युवतियों के साथ छेड़खानी हो रही है. दुष्कर्म की घटनाओं में भी वृद्धि है. पुलिस अफसर कार्रवाई कर जेल भेज चार्जशीट दाखिल करने का दावा करते हैं, लेकिन रोकथाम की दिशा में कार्रवाई का असर नहीं दिख रहा है. धनबाद में एंंटी रोमियो स्क्वायड भी मजनुओं पर शिकंजा कसने में विफल है. आंकड़ा को देखें तो पता चलता है कि धनबाद में जनवरी से अगस्त कर दुष्कर्म की 110 केस दर्ज की गयी है. छेड़खानी के 60 से अधिक मामले सामने आये हैं. इस तरह प्रतिमाह जिले में दुष्कर्म की 12 से 13 घटनाएं हो रही है. छेड़खानी की भी सात से आठ मामला पुलिस में दर्ज होती है. छेड़ठाड़ की कई मामले में तो सभ्रांत लोग लोकलाज के भय से पुलिस में नहीं जाते हैं. कई मामले में गांव में पंचायती स्तर पर ही सलटा दिये जाते हैं. पुलिस रिकार्ड में नाबालिग लड़की को शादी की नियत से भगा कर ले जाने के बाद कई दिनों के बाद बरामदगी होने व मेडिकल रिपोर्ट में शारीरिक संबंध मामले में भी दुष्कर्म की धारा जुटती है. पुलिस अफसरों का कहना है कि ऐसे ही केसों की संख्या ज्यादा है. पुलिस इस तरह की मामलों को सामाजिक विषमता भी मानती है.
अगस्त माह में छेड़खानी व दुष्कर्म की घटनाओं ने तो पुलिस सक्रियता व कार्रवाई की पोल खोलकर रख दी है. सुदामडीह में स्वतंत्रता दिवस समारोह से स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना से सनसनी फैल गयी. पुलिस मामले में छेड़छाड़ की केस दर्ज की. पुलिस पीड़िता से कागज पर हस्ताक्षर करा मामले को छेड़खानी बताती रही. सबूत मिटाने के लिए दरिंदो ने छात्रा को चाकूओं से गोद डाला. छात्रा पीएमसीएच में जिंदगी व मौत से जूझती रही. पुलिस छात्रा की मेडिकल कराने के लिए अरजी भी नहीं दी. महिला आयोग की अध्यक्ष समेत अन्य धनबाद आकर पीड़िता से मिली. मामला मुख्यमंत्री सचिवालय तक पहुंचा. सुदामडीह थानेदार किशुन दास को सस्पेंड किया गया. अंतत: मामले में दुष्कर्म की धारा जोड़ी गयी. पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. एकतरफा प्रेम में बहशी ने बुधवार की रात मटकुरिया घुरनी जोड़िया बस्ती में नाबालिग छात्रा को चाकूओं से गोद दिया. विरोध करने पर भाई को भी चाकू मार दी. छात्रा की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस सुरेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
भूली में छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दी थी. पुलिस केस दर्ज कर आरोपी महेश पासवान को दबोच जेल भेजी. पांडरपाला की छात्रा भी छेड़खानी से परेशान थी. केस दर्ज कर मामले में पुलिस आरोपी अली अफसर को गिरफ्तार कर जेल भेजी है. सुदामडीह में स्कूल बस में चढ़कर युवकों ने स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर राहगीर को मारपीट कर जख्मी कर दिया. मौके से एक शबाव नामक आरोपी मौके से पकड़ा गया था. धनबाद में स्कूल व कॉलेजों के साथ-साथ कोचिंग इंस्टीच्युट के पास शोहदों को बाइक से चक्कर काटते देखा जाता है. सिटी बजाकर छात्राओं की ओढ़नी खींचकर भागते रहते हैं. धनबाद में खड़ेश्वरी मंदिर के समीप, महिला कॉलेज के आसपास, बैंक मोड़ स्थित दोनों मार्केट कंपलेक्स, हाउसिंग कॉलोनी, बरटांड़, बिग बाजार, कार्मेल स्कूल के सामन आदि जगहों पर युवकों की टोली चक्कर काटती रहती है.