धनबाद. सावन के पहले दिन सोमवार को कांवर में जल उठाने के लिए कोयलांचल से कांवरियों का जत्था रविवार को सुल्तानगंज रवाना हुआ. बोल बम, हर हर महादेव के नारों से कोयलांचल गूंज उठा. सावन की शुरुआत सोमवार से हो रही है यह शुभ संयोग है. इस सावन में पांच सोमवार पड़ेंगे. बस स्टैंड आैर रेलवे स्टेशन में कांवरियों की भीड़ थी. रवाना होने से पहले भक्तों ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया.
भोले बाबा के जैकारे के साथ निकला कांवरियों का जत्था
स्टेशन पर कम दिखे कांवरिया
धनबाद कोयलांचल से सुलतानगंज के लिए कांवरियों का जत्था रवाना होने लगे, लेकिन धनबाद स्टेशन पर इस बार कांवरियों का संख्या पिछले साल की अपेक्षा बहुत कम दिखी. रविवार को धनबाद से आसनसोल व चितरंजन जाने वाले कांवरियों की संख्या थोड़ी बहुत थी. वहीं धनबाद से सैकड़ों बम आसनसोल से सुलतानगंज के लिए ट्रेन पकड़े. जबकि धनबाद से कांवरियों का जत्था बस से ज्यादा की संख्या में जा रहे हैं.
आज से शुरू हुआ सावन
कल सोमवार से ही सावन माह का शुरूआत हो रहा है. ऐसे सुलतानगंज से गंगा जल लेकर बाबा धाम में भोले भंडारी को जलाभिषेक करने के लिए सैकड़ों कांवरियों सोमवार को सुलतानगंज से गंगा जल लेकर बाबा धाम के लिए रवाना होंगे. रविवार के पूरे दिन जिले के अलावा सीमावर्ती जिला से कांवरिया धनबाद स्टेशन पर पहुंचे. और सुबह से लेकर देर शाम तक आसनसोल जाने वाली ट्रेनों में जाते दिखे. वहीं कांवरियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ व जीआरपी जवान की अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती स्टेशन व ट्रेन पर कर दी गयी है.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more