Post by relatedRelated post
गोमिया-चतरोचटी थाना छेत्र के हुरलूंग ग्राम पंचायत के तिरहोतिया ग्राम के दो युवकों की मौत कोनार नदी में स्नान करने के क्रम मे पानी में डूबने से मौत हो गयी, दोनो युवक में एक का नाम सौरभ कुमार उम्र 7 साल पिता गजेन्द्र महतो तथा दूसरे का नाम रणजीत महतो उम्र 12 साल पिता का नाम टेको महतो है, सुत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार दिन के लगभग 10 बजे सैरभ कुमार, रणजीत कुमार व बिवेक कुमार तीनो साथी स्नान करने के लिए कोनार नदी गये थे, इसी बीच स्नान करने के दौरान दो युवक पानी मे डूब गये, साथ मे सभी से छोटा साथी बिवेक कुमार दोनो साथी को पानी में डूबते देख रोते रोते घर पहुंचा और आप बीती घटना के बावत में रोते बताया, घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण नदी की ओर दौड कर दोनो युवक को पानी से निकाला गया, दोनो. युवको की मौत हो चुकी थी, उक्त घटना के बावत में चतरोचटी थाना को सुचना दी गयी, उक्त घटना से हुरलूंग ग्राम में मातम पसर गया है