कोडरमा में प्रस्तावित भूमि का लिया जायजा कहा, सरकार की पहली प्राथमिकता सरकारी भूमि, कोई विस्थापित न हो इस पर भी सरकार का है ध्यान। विकास
कोडरमा : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंची। यहां उन्होंने तिलैया के ग़झण्डी जरगा रोड के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल पॉइंट के लिए प्रस्तावित जमीन करीब 2500 एकड़ का निरीक्षण किया। यहां पत्रकारों से बातचीत में मुख्य सचिव ने कहा कि कोडरमा में उद्योग की काफी संभावनाएं हैं उन्हीं संभावनाओं की हम तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोडरमा में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर आ रहा है ऐसे में यहां अच्छा इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित होने की पूरी संभावना है उसी के मद्देनजर जमीन का जायजा लिया गया है। मुख्य सचिव ने कहा कि कोडरमा के विकास के लिए उद्योग, निवेश की क्या भूमिका हो सकती है इसपर योजना बनाई जा रही है उन्होंने कहा कि निवेश के लिए, उद्योग के लिए भूमि की आवश्यकता होती है, सरकार की पहली प्राथमिकता सरकारी भूमि है यह ध्यान रखा जा रहा है कि कोई भी विस्थापित न हो उसी दृष्टिकोण से भूमि का सर्वेक्षण किया गया है। इस दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड का रिजल्ट उत्साहित करने वाला रहा है। उन्होंने कहा कि 210 एमओयू में 100 से अधिक एम ओ यू का शिलान्यास किया जा चुका है। शीघ्र ही 70 से 80 उद्योगों का भूमिपूजन मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा। मौके पर उद्योग निदेशक के रवि कुमार, उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा, उप विकास आयुक्त आदित्य कुमार आनंद, एसी परवीन कुमार गागराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीएफओ एमके सिंह, एसडीपीओ अनिल शंकर, सीओ अशोक राम, बीडियो मिथिलेश कुमार चौधरी, थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे,
हेलीकॉप्टर से आई मुख्य सचिव कुछ देर बाद ही हो गई रवाना
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा सुबह करीब 8:45 बजे हेलीकॉप्टर से कोडरमा स्थित बागीटांड स्टेडियम पहुंची। यहां डीसी संजीव कुमार बेसरा व अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। स्थानीय परिसदन में गॉड ऑफ ऑनर लेने के बाद मुख्य सचिव का काफिला जमीन के निरीक्षण के लिए रवाना हुआ। मुख्य सचिव ने जमीन के अंतिम छोर पर करीब 5 मिनट समय बिताया और यहां से सीधे बागीटांड के लिए रवाना हो गई। करीब 10:10 पर वह हेलीकॉप्टर से ही सरायकेला के लिए रवाना हो गई। बताया जाता है कि सरायकेला में भी मुख्य सचिव के द्वारा इंडस्ट्रियल क्षेत्र के विकास को लेकर जमीन का निरिक्षण किया जाना है।।
मुख्य सचिव से मुखिया ने की सड़क निर्माण की मांग जमीन का निरीक्षण करने पहुंची मुख्य सचिव के समक्ष जरगा की मुखिया शीला देवी ने सड़क निर्माण की मांग रखी। मुख्य सचिव ने मुखिया से गांव की समस्याओं को लेकर बातचीत की। इस दौरान महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रेरित करते हुए उन्होंने मुखिया को गांव के विकास के लिए काम करने को कहा। मुख्य सचिव ने जल्द ही सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया। हालांकि मौके पर मौजूद डीसी के अनुसार रैयती जमीन पढ़ने के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है।