Post by relatedRelated post
कुवैत में पंद्रह भारतीय कैदियों को मौत की सजा सुनाई गई थी. पर अब उन्हें उम्र कैद में बदल दिया गया है. साथ ही कुवैत ने 119 भारतीय कैदियों की सजा को कम करने का भी निर्देश दिया है. यह जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी. सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे खुशी है कि कुवैत के आमीर (कुवैत कि किंग) ने खुशी से भारतीयों की मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दी है.
कैदियों ने सुप्रीम काउंसिल मेंबर को शुक्रिया अदा किया
शारजाह की जेल में बंद 149 भारतीय कैदियों ने सुप्रीम काउंसील मेंबर का उनकी सजा कम किए जाने के लिए शुक्रिया अदा किया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अरब देशों में फंसे में कई भारतीयों की मदद कर चुकी है. हाल ही में सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब में बेची गई सुखवंत कौर को भारत लाने में मदद की थी.
Share on:
WhatsApp