Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
धनबाद: धनबाद जिले में पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों की शराब खपायी जाती है.
कालूबथान ओपी पुलिस ने दूसरे राज्यों की शराब धनबाद में बेचे जाने का खुलासा कर तस्करी का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. पुलिस लखीपुर गांव स्थित धोजू महतो के पुराने खपड़ैल घर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हरियाणा एवं पंजाब प्रांत की अंग्रेजी शराब बरामद की है.
पुलिस ने घर में रखी 45 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. उसमें ब्लेंडर्स प्राइड, आरएस, इंपीरियल ब्लू, ओसी सहित अन्य अंग्रेजी शराब है. 45 पेटियों में अधिकांश पेटी में पंजाब एवं हरियाणा का स्टीकर चिपका हुआ था. कुछ शराब झारखंड की भी थी. पुलिस के अनुसार केलियासोल के किस संजय मंडल नामक व्यक्ति एवं डुमरिया के विजय मंडल नामक व्यक्ति इस धंधे का संचालक व धोजू महतो उसका कर्मचारी. पुलिस ने संजय, विजय एवं धोजू के खिलाफ मामले में एफअाइआर दर्ज की है.