-बिहार पुलिस की मौजूदगी में झरिया थाना में हाइवोल्टेज ड्रामा
-कमोडिटीज कंपनी ब्राडसन के निदेशक हैं पुंज
-अवैध बालू खनन मामले में गिरफ्तार करने पहुंची थी बिहार पुलिस
-झरिया पुलिस पर लगाया असहयोग का आरोप
धनबाद
अवैध बालू खनन का आरोप झेल रही ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक झरिया के हेटलीबांध निवासी पुंज सिंह को हिरासत में लेने के बाद गुरुवार को घंटों झरिया थाना में हाइवोल्टेज ड्रामा चला. पटना पुलिस की स्पेशल टीम ने आज सुबह आठ बजे पुंज को हेटलीबांध स्थित आवास से हिरासत में लिया. उसे झरिया थाना लाया गया. पूछताछ के लिए पटना ले जाने की योजना थी. इसी बीच पुंज द्वारा दिखाये गये कोर्ट के अादेश पर आनन-फानन में झरिया पुलिस ने उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया. पटना पुलिस ने झरिया पुलिस पर असहयोगात्मक रवैया अपनाने व पुंज को छोड़ दिये जाने का आरोप लगाया है. पटना के एसएसपी मनु महाराज कहते हैं, ‘केस में पुंज नामजद है. उसकी तलाश में स्पेशल टीम को धनबाद भेजा गया था. पुंज की ओर से कोर्ट का आदेश दिखाया गया है. पुलिस उसे पटना नहीं ला सकी.
ब्रॉडसन के खिलाफ दर्ज हैं मामले
ब्रॉडसन कंपनी के खिलाफ अवैध बालू खनन के आरोप में बिहटा थाना कांड संख्या 523/2017 व 520/2017 तथा दीघा थाना में कांड संख्या 220/17 दर्ज है. मामले में मिथिलेश सिंह, पुंज सिंह समेत धनबाद व पटना के कई लोग नामजद हैं. पुंज सिंह के खिलाफ एसएसपी व आइजी ने गिरफ्तारी का आदेश दे रखा है. आइजी व एसएसपी के आदेश पर पटना पुलिस की स्पेशल टीम आज पुंज के हेटलीबांध आवास पहुंची. उसे हिरासत में लेकर झरिया थाना आयी. थाना में पुंज से घंटों पूछताछ चली. पुलिस पुंज को लेकर पटना जाने वाली थी. वहां सीनियर अफसर पूछताछ करते. इसी बीच पुंज की ओर से बिहटा थाना में दर्ज दोनों मामलों में पटना के एक कोर्ट से जारी नो कोरेसिव एक्शन संबंधी आदेश पुलिस को दिखाया गया. झरिया पुलिस ने आदेश के आलोक में पुंज को पीआर बांड पर छोड़ दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुंज के समर्थक थाना में जमे रहे.
वारंट की प्रक्रिया पूरी होने का नहीं किया इंतजार
पटना पुलिस का कहना था कि पूछताछ के लिए पुंज को लेकर पटना आना था. उसने झरिया पुलिस से दीघा कांड संख्या 220/17 में वारंट लेने के लिए कुछ समय मांगा. जब तक वारंट की प्रक्रिया पूरी की जाती, झरिया पुलिस ने आरोपी को थाने से ही छोड़ दिया. मामले में पूरे दिन झरिया थाने में हाइवोल्टेज ड्रामा चला. पटना एसएसपी, आइजी तथा रांची व धनबाद के सीनियर पुलिस अफसरों के बीच कई चक्र की वार्ता हुई. बावजूद पुंज को कोर्ट के आदेश पर छोड़ दिया गया. स्पेशल टीम ने पटना में अपने सीनियर अफसरों को इसकी जानकारी दी. सीनियर अफसरों के आदेश पर टीम पटना लौट गयी है. पटना पुलिस अब कोर्ट में पुंज व कंपनी से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ साक्ष्य देकर गिरफ्तारी का आदेश मांगेगी. पुलिस का दावा है कि ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर मिथिलेश सिंह, पुंज सिंह समेत अन्य के खिलाफ जो साक्ष्य हैं, उससे कोर्ट को अवगत कराया जायेगा.
गुड्डू की निशानदेही पर पहुंची बिहार पुलिस
अवैध बालू खनन मामले में फरार चल रहे गुड्डू खान उर्फ फरीद खान को एसआइटी ने मंगलवार को पटना के सगुना मोड़ के पास से गिरफ्तार किया था. गुड्डू खान मनेर नगर पंचायत का उपाध्यक्ष है और बालू माफिया सुभाष यादव का करीबी बताया जाता है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पुंज सिंह के बारे में जानकारी मिली. पुलिस को पता चला कि पुंज सिंह का आवास झरिया के हेटलीबांध में है. इसके बाद ब्रॉडसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सभी आठ निदेशकों में शामिल पुंज सिंह के खिलाफ पुलिस ने वारंट लिया और उसे गिरफ्तार करने पहुंच गयी.
क्या है पूरा मामला
ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड को बिहार में बालू उठाव का ठेका मिला है. पुंज के अनुसार, उन्हें 166 करोड़ का आरा, पटना, छपरा में बालू उठाव का लीज प्राप्त है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी धनसार निवासी मिथिलेश सिंह की है. कंपनी में बालू का ठेका लेने में कई लोग साथ हैं. सुभाष यादव, पुंज सिंह, टीपी सिंह, कृष्ण मोहन, सुरेंद्र कुमार जिंदल, जगनारायण सिंह, बब्बन सिंह टार्गेट पर हैं. इसके अलावा डॉ. अरुण, अलीम खान समेत अन्य को टार्गेट पर रखा गया है.
कोट
पटना पुलिस पुंज के खिलाफ अब कोर्ट में साक्ष्य उपलब्ध करायेगी. पुंज एंड कंपनी को पुलिस कोर्ट के आदेश पर ही पटना लायेगी.
नैयर हसनैन खां, जोनल आइजी, पटना