Post by relatedRelated post
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा 10 साल की सजा सुनाए जाने के बाद मीडिया से कहा, हालात पूरी तरह सामान्य है. हमारे सुरक्षा बल चौकन्ना हैं और किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं होने देंगे.
उन्होंने कहा कि वह पंजाब में कानून व्यवस्था पर लगातार नजर रखे हुए हैं और रक्षा मंत्री अरुण जेटली से बात भी की है और तत्काल सेना की मदद मुहैया कराए जाने को लेकर आभार भी व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को अदालत का फैसला स्वीकार करना होगा.
उन्होंने लोक प्रशासन, सेना और पुलिस बलों को सर्वश्रेष्ठ पेशेवराना अंदाज में अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए बधाई भी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि शुक्रवार को जिन जगहों पर हिंसा भड़की थी, उन्होंने उन जगहों का भी दौरा किया और आम नागरिकों तथा मनसा, मौर, बठिंडा, बालुआना और मलोट में तैनात पुलिस बलों से भी मिले.