बेकारबांध ग्रेवाल कॉलोनी गुप्तेश्वर अपार्टमेंट की घटना, धनबाद थाना की पुलिस छानबीन की
धनबाद. कांग्रेस नेता जीतेंद्र राय के फ्लैट का ताला तोड़ कर शुक्रवार को चोरों ने दिनदहाड़े लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली. चोर फ्लैट का ताला तोड़कर अलमारी से आभूषण व नगदी ले गये. श्री राय अपनी पत्नी के साथ घर लौटे तो ताला टूटा पाया. चोरी की एफआइआर धनबाद थाना में दर्ज करायी गयी है. फ्लैट गुप्तेश्वर अपार्टमेंट बेकारबांध में है. जीतेंद्र दिन के 11 बजे अपने फ्लैट को बंद कर पत्नी के साथ रांगाटांड़ आवास गये. साढ़े पांच बजे दोनों लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ पाया. अलमारी रखे हुए कमरे का भी ताला टूटा हुआ था. चोर अलमारी तोड़कर उसमें रखे स्वर्ण आभूषण व नगदी निकाल लिये. अलमारी का सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने दूसरे कमरे व पूजा कक्ष को छुआ तक नहीं है. चोरी गये सामानों में सोने की तीन चेन, आठ जोड़ा कनबाली व अन्य आभूषण तथा लगभग 60 हजार रुपये कैश शामिल है. श्री राय की बेटी की शादी होने वाली है. इस कारण जेवरात खरीदे थे. पुलिस ने अपार्टमेंट की सोसाइटी से सीसीटीवी फुटेज मांगा है. पुलिस फुटेज से चोर तक पहुंचने की कोशिश करेगी. श्रीराम वाटिका समेत अन्य अपार्टमेंट में भी चोरी की इस तरह की घटना हो चुकी है. इससे लोग सकते में आ गये हैं.
बैंक खाते से 66 हजार की निकासी
धनबाद: लुबी सकुर्लर रोड निवासी सौरभ कुमार की मां लिलि देवी के खाते से 66 हजार तीन सौ रुपये की निकासी कर ली गयी है. अकाउंट वेरीफिकेशन के नाम पर डिटेल व ओटीपी पूछकर राशि निकासी की गयी है. गेटवे के माध्मय से राशि निकासी हुई है. सौरभ ने संबंधित कंपनी के ईमेल किया है. सौरभ की ओर से धनबाद थाना में निकासी की ऑन लाइन शिकायत की गयी है.
धोखाधड़ी के आरोपी को गाजियबाद से गिरफ्तार कर लायी पुलिस
धनबाद: कारोबारी मयंक जैन से कंपनी देने के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने वाले आरोपी गुरमित सिंह भाटिया को धनबाद थाना की पुलिस शुक्रवार को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लायी है. धैया निवासी मयंक जैन से सेनेटरी कंपनी देने के नाम पर एक करोड़ 18 लाख दिये गये थे. कंपनी नहीं दिये. पैसे वापसी के लिए चेक दिये वह बाउंस कर गये. मयंक ने मामले में धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी थी.