प्रजातंत्र का मखौल उड़ा रही है सरकार
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि डीसी रेल लाइन बंदी, आरएसपी कॉलेज …..
झरिया-आरएसपी कॉलेज झरिया के स्थानांतरण बेलगड़िया किये जाने के विरोध में मंगलवार को कॉलेज मुख्य गेट के समीप आयोजित सभा कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार अपने सरकार के कार्यकाल में एक हजार दिन पूरे होने का जश्न मना रही है, वहीं दूसरी ओर आरएसपी कॉलेज में पढ़ने वाले हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में डाल रही है. सरकार के अच्छे दिन का नारा का सच्चाई कोई भी आकर धनबाद की जनता और कॉलेज के विद्यार्थियों से पूछे. उन्होंने नीरज सिंह की हत्या से कांग्रेस व जनता को भारी सदमा लगा है. धनबाद में कहीं रेल बंद तो कहीं छात्रों से उनके पढ़ाई का हक छीना जा रहा है. कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक इन फैसलों के खिलाफ आंदोलन करेगी.
धनबाद की सड़कों पर कांग्रेस संस्कृति की झलक नजर आयी, झरिया-कतरास के मुद्दों ने …
नीरज सिंह हत्याकांड एक साजिश : सुखदेव
प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि नीरज सिंह की हत्या राजनीतिक हत्या है. केंद्र व राज्य सरकार बहुमत में आने के बाद से अहंकारी हो गयी है. भाजपा सरकार प्रजातंत्र का मखौल उड़ा रही है. अहंकारी सरकार की बोलती बंद करनी होगी. कांग्रेस पूरी तरह से आरएसपी व झरिया की जनता के साथ है. पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा कि भाजपा झरिया को उजाड़ने की साजिश वर्षों से कर रही है. कांग्रेस भाजपा को सफल नहीं होने देगी.
नीरज रहते तो शिफ्ट नहीं होता आरएसपी : सुबोध कांत
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि अर्जुन मुंडा की सरकार में मटकुरिया गोली कांड को अंजाम देकर गरीब लोगों का खून बहाया. उनकी मंशा लोगों को उजाड़ना था. आज अगर नीरज सिंह रहते तो आरएसपी कॉलेज बंद नहीं रहता. कॉलेज हटाने का फैसला सरकार के पागलपन की निशानी है.