Post by relatedRelated post
28 सितंबर से लेकर दो अक्तूबर तक बैंक बंद रहेंगे. लिहाजा गुरुवार तक आप बैंक के आवश्यक कार्य संपादित कर लें. इसके बाद बैंक तीन अक्तूबर यानी मंगलवार को खुलेंगे. हालांकि घबराने की आवश्यकता नहीं हैं. बैंक की छुट्टी के बाद भी कैश निकासी व जमा करने में कोई परेशानी नहीं होगी. बैंक के एटीएम चेस्ट में पर्याप्त पैसा होगा. आप 24 घंटे एटीएम से निकासी व कैश डिपॉजिट मशीन में कैश जमा कर सकेंगे. 28 व 29 सितंबर को दुर्गा पूजा की छुट्टी है. रविवार को मुहर्रम व सोमवार यानी दो अक्तूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है. अब तीन अक्तूबर को बैंक खुलेगा. इधर स्टेट बैंक हीरापुर ब्रांच के मुख्य प्रबंधक जेपी ठाकुर ने कहा कि बैंक छुट्टी में ग्राहकों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. एटीएम में पर्याप्त पैसे होंगे. प्रत्येक दिन एटीएम चेस्ट में पैसा डाला जायेगा. सीडीएम मशीन में पैसा जमा करने की सुविधा बहाल रहेगी.