ऑल इंडिया BSNL एक्सक्यूटिव एसोसिएशन के त्रिवार्षिक सम्मेलन में अगले सत्र के लिए ऑफिस पदाधिकारियों का चुनाव केंद्रीय नेताओं की देख रेख में शुक्रवार को हुआ. पी शिवकुमार सीएचक्यू प्रसिडेंट न्यू दिल्ली, प्रहलाद राय सीएचक्यू जनरल सेक्रेटरी न्यू दिल्ली और एरिया सेक्रेटरी ईस्ट श्री प्रसून मुखर्जी की देखरेख में ऑफिस पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न कराया गया.
अधिवेशन में झारखंड के अधिकारियों ने की शिरकत
चुनाव से पहले एक खुले अधिवेशन के में ऑल इंडिया BSNL एक्सक्यूटिव एसोसिएशन के सदस्य और सिस्टर एसोसिएशन के आमंत्रित सदस्य शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड टेलीकॉम सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक के के ठाकुर, सीनियर जीएम एडमिन धनंजय कुमार, रांची टेलीफोन के महाप्रबंधक अरविंद प्रसाद ने ओपन सेशन में शिरकत की. अधिवेशन में विभाग कैसे आगे बढ़े इसपर सभी ने चर्चा की.
निर्विरोध चुने गए अधिकारी
चुनाव की खास बात यह रही है कि सभी पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध हुआ. ये अधिकारी अगले 3 साल के लिए मान्य होंगे. इस चुनाव में मुख्य रूप से राजेश विश्वकर्मा सर्किल प्रेसिडेंट, शशिकांत प्रसाद सर्किल सेक्रेटरी और कौशलेंद्र प्रसाद सर्किल ट्रेजरार चुने गए. मौके पर एसोसिएशन के पुराने सर्किल सेक्रेटरी बीडी झा और पुराने सर्किल ट्रेजर श्री सुदर्शन सिंह को उनके दिए गए योगदान को नजर में रखते हुए विशेष रूप से सम्मानित किया गया.