गोरखपुर : गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लापरवाही के वजह से 30 मासूमों की जान चली गयी. बताया जा रहा है कि हादसा ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से हुई. गौरतलब है कि यह वही मेडिकल कॉलेज है. जहां दो दिन पहले नौ अगस्त को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेडिकल कॉलेज का दौरा कर लौटे थे.
मासूमों की जान जाने की वजह ऑक्सीजन की कमी बतायी जा रही है. यह हादसा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में हुआ है. अस्पताल में दो साल पहले लिक्विड आक्सीजन का प्लांट लगाया गया था. इसके जरिए इंसेफेलाइटिस वार्ड सहित करीब तीन सौ मरीजों को पाइप के जरिए आक्सीजन दी जाती है लेकिन अचानक इसकी आपूर्ति रुक गयी थी. ऐसी खबरें आ रही है कि एक प्राइवेट फर्म का महज 69 लाख रुपये बकाये के नाम पर मेडिकल कॉलेज को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म ने अचानक सप्लाई ठप कर दी थी.
बच्चों के जान जाने का सिलसिला रात 11.30 बजे से शुरू हुआ व सुबह नौ बजे तक जारी रहा. मरने वाले बच्चों में 13 बच्चे एनएनयू वार्ड और 17 इंसेफेलाइटिस वार्ड में भर्ती थे. बुधवार को ही लिक्विड ऑक्सीजन का टैंक पूरी तरह से खाली हो गया था. मंगाए गए ऑक्सीजन सिलेंडर भी खत्म हो गये थे. ऑक्सीजन की कमी की वजह से हाहाकार मच गया और बेड पर पड़े मासूम तड़पने लगे. पिछले 24 घंटे में 30 मासूमों की जान चली गयी है.इस बीच पूरे इलाके में अफरा -तफरी का माहौल बन चुका है. रात डेढ़ बच्चे ऑक्सीजन का नया खेप लाया गया, तब जाकर डॉक्टरों मे राहत की सांस ली. इस बीच मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुआवजा की मांग की है और पीड़ितों को 20 -20 लाख मुआवजा देने की मांग की है.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more