Post by relatedRelated post
चार पहिया वाहनों से वसूला जुर्माना
पांच 407 भी जब्त
धनबाद: एसडीएम अन्य मित्तल शनिवार को खुद शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस के साथ सड़क पर उतरे. अंबेडकर चौक से रणधीर वर्मा चौक तक एक घंटे तक चले अभियान में दर्जनों दोपहिया वाहन जब्त किये गये.नो-पार्किंग जोन में खड़े चार पहिया वाहनों पर जुर्माना का नोटिस चिपकाया गया. ठेला-खोमचा वालों को भी हटाया गया. पूरे इलाके को खाली करा दिया गया. इस इलाका को नो-वेंडिंग जोन घोषित कर दिया गया है.
एसडीएम के नेतृत्व में डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नवल शर्मा, डीटीओ पंकज साह के साथ-साथ कई प्रशासनिक अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस जवान कोर्ट के समीप सड़क पर उतरे. अधिकारियों ने कोर्ट रोड में जहां-तहां खड़े दुपहिया वाहनों को उठा-उठा कर नगर निगम के ट्रैक्टर पर लदवाया. सभी को धनबाद थाना ले जाया गया. सभी को कड़ी हिदायत भी दी जा रही थी. इस दौरान कोर्ट रोड इलाका में ठेला-खोमचा लगाने वालों को भी हटाया गया. कई चार पहिया वाहनों पर भी कार्रवाई की गयी. कुछ वाहनों की हवा भी निकाली गयी. कुछ का चालान भी काटा गया. ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप के समीप खड़े पांच 407 वाहनों को भी जब्त किया गया.