24 घंटे बाद मामला दर्ज, दसौंधी ब्रदर्स पर एससी-एसटी की धारा भी लगी
डीसी ऑफिस में सोमवार को मारपीट मामले में 24 घंटे बाद मंगलवार की दोपहर धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिप अध्यक्ष रोबिन गोरांई भारी पड़े और उनके आवेदन पर गौतम दसौंधी और उसके भाई के खिलाफ गैर जमानतीय धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही एससी-एसटी एक्ट की धारा भी लग गयी है. यह धारा जिप अध्यक्ष के साथ मौजूद अनिल मोदी के साथ गाली-गलौज व मारपीट के आरोप में लगी है. गोरांई ने दोनों भाइयों पर मारपीट, गालीगलौज और छिनतई का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़े :धनबाद समाहरणालय में हुई जिला परिषद अध्यक्ष की पिटाई
धनबाद थाना में कांड संख्या
418-2017 की धारा 341, 323, 379, 405, 406, 427, 34 भादवि व अनूसूचित जाति जनजाति प्रतिशोध अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है. गौतम की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर रोबिन गोरांई को नामजद किया गया है. कांड संख्या 419-2017 में धारा 341, 323, 379 भादवि के तहत दर्ज केस में मारपीट गाली-गलौज व छिनतई का आरोप है. दोनों केस के आइओ एएसआइ मारकेंड मिश्रा बनाये गये हैं.
रोबिन गोरांई को मिले दो अंगरक्षक
जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोरांई को दो सरकारी अंगरक्षक मिलेंगे. उनके पुराने बॉडीगार्ड (एक) को हटा दिया गया है. डीसी ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिप अध्यक्ष को दो बॉडीगार्ड दिये गये हैं. इससे पहले जिप अध्यक्ष ने आज सुबह अपने पुराने बॉडीगार्ड को वापस कर दिया था. सनद हो कि सोमवार को समाहरणालय में जिप अध्यक्ष की पिटाई हो गयी थी. इस दौरान बॉडीगार्ड की भूमिका से जिप अध्यक्ष नाराज थे. हालांकि जिप अध्यक्ष पहले से ही तीन बॉडीगार्ड की मांग कर रहे थे.
समाहरणालय की सुरक्षा बढ़ायी गयी
सोमवार को समाहरणालय में हुई मारपीट के बाद आज डीसी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. मंगलवार को समाहरणालय में एक सेक्शन अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी. जबकि पहले से ही एक सेक्शन फोर्स तैनात था. साथ ही आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही थी. संदिग्धों की जांच भी की गयी. दर्जन भर सशस्त्र पुलिस कर्मियों की तैनाती के अलावा होमगार्ड जवान भी लगाये गये हैं. सीसीटीवी कैमरा भी दुरुस्त कराया गया है. धनबाद थाना की पेट्रोलिंग पार्टी को भी समाहरणालय में गश्त करने को कहा गया है